तेज रफ्तार बाइक चलाने से बढ़ा विवाद, युवक की हत्या

Controversy over bike riding, killing young man
तेज रफ्तार बाइक चलाने से बढ़ा विवाद, युवक की हत्या
तेज रफ्तार बाइक चलाने से बढ़ा विवाद, युवक की हत्या

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पांचपावली थानांतर्गत हुई हत्या की गुत्थी सुलझ गई है। बस्ती में तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल चलाने के कारण बस्ती के ही पांच युवकों ने प्रकरण को अंजाम दिया, जिसमें दो नाबालिग भी शामिल हैं। तीन दिन के भीतर परिसर में हत्या की यह दूसरी वारदात होने से पुलिस आयुक्त ने बुधवार को थानाधिकारी को हटा दिया। 

नाईक तालाब बांग्लादेश निवासी रूपेश मुर्लीधर कुंभारे (22) सैलून में काम करता था। वह बस्ती में तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल चलाता था। इस बात को लेकर बस्ती के प्रवीण उर्फ गोलू वाघमारे (25), गौरव गिरडे सहित और भी लोगों से उसका विवाद हुआ था। जिससे रूपेश ने उन्हें मोटरसाइकिल से कुचलने की धमकी दी थी। घटना के दिन भी इसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिससे तैश में आकर गोलू और गौरव ने अपने अन्य दो नाबालिग साथियों की मदद से गुप्ती और चाकू से लैस होकर बस्ती में रूपेश को घेर लिया और उसकी हत्या कर दी।

घटना के कुछ घंटों बाद ही प्रकरण में लिप्त युवकों को दबोच लिया गया है। उल्लेखनीय है कि तीन दिन के भीतर पांचपावली थाने की हद में हत्या की यह दूसरी वारदात है। जिससे थानाधिकारी किशोर नगराले पर थानाकर्मियों पर लगाम नहीं होने का आरोप लगते रहा है। लिहाजा हत्या की वारदात से पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने बुधवार को नगराले का तबादला किया। उनके स्थान पर कामठी थाने के संजय मेंढे को भेजा गया है।

Created On :   29 April 2021 12:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story