- Home
- /
- रमजान में पानी पिलाने को लेकर विवाद...
रमजान में पानी पिलाने को लेकर विवाद , दो लोगों की हत्या

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लॉकडाउन के बीच गोवंडी के शिवाजी नगर इलाके में दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प में 2 लोगों की मौत हो गई है जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी है। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि चार और लोगों की तलाश की जा रही है। दोनों पक्षों में विवाद रमजान के पवित्र महीने में इलाके में पानी का स्टॉल लगाने को लेकर हुआ। वारदात में रज्जाब खान और उसके दोस्त प्रेम सिंह की मौत हो गई जबकि मोहम्मद अली खान बुरी तरह जख्मी हो गया।
आरोपियों ने तीनों पर तलवार, चॉपर और दूसरे धारदार हथियारों से सिर और चेहरे पर हमला किया था। शिवाजी नगर पुलिस के मुताबिक दोनों गुटों में पिछले साल से ही विवाद चला आ रहा है। रमजान के महीने में दोनों गुट बैंगनवाड़ी स्थित बीएमसी स्कूल के पास प्लाट नंबर 8 पर भीड़भाड़ वाली जगह पर पीने के पानी का स्टॉल लगाना चाहते थे।सोमवार शाम साढ़े छह बजे हुए विवाद के बाद आरोपियों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया। बुरी तरह जख्मी तीनो लोगों को घाटकोपर स्थित राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया जहां दाखिल करने से पहले ही दो लोगों की मौत हो चुकी थी। पुलिस के मुताबिक मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि उनके चार अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ़ हत्या, हत्या की कोशिश, दंगा करने और लॉकडाउन तोड़कर इकट्ठा होने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है।
Created On :   28 April 2020 8:45 PM IST