- Home
- /
- सब्जी दुकान को लेकर विवाद :...
सब्जी दुकान को लेकर विवाद : मां-बेटी ने किया महिला सिपाही पर हमला

डिजिटल डेस्क,नागपुर। सब्जी विक्रेता मां-बेटी ने महिला पुलिस सिपाही पर हमला बोल दिया। उसके बाल पकड़कर खींचे। मानकापुर थानांतर्गत हुए इस वाकये से दिन भर तनाव का माहौल रहा। इस बीच, आरोपी मां-बेटी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। झिंगाबाई टाकली साईं नगर निवासी रंजना नंदराज लारोकर (49) और उसकी बेटी सपना लोकेश ठाकरे उर्फ लारोकर (25) सब्जी विक्रेता हैं। अतिक्रमण कार्रवाई के चलते उसका सब्जी का ठेला हटाया गया है। इस कारण उसने झिंगाबाई टाकली में झंडा चौक में एक महिला फूल विक्रेता की जगह पर दुकान लगाई। फूल विक्रेता ने रंजना और सपना को उसकी जगह पर दुकान लगाने के लिए मना किया था। इस बात को लेकर उनमें विवाद हो गया। मामला थाने पहुंचा।
पुलिस ने रंजना और सपना के खिलाफ असंज्ञेय प्रकरण दर्ज किया। थाने से वापस जाने के बाद दोपहर सवा तीन बजे फिर से मां-बेटी फूल विक्रेता से उलझ गईं। इतने में किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। मानकापुर थाने की नायक महिला पुलिस सिपाही वैशाली वसंतराव मोहोड़ (37)अपने सहयोगी पुरुष सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचीं तो रंजना और सपना ने पुलिस के साथ ही गाली-गलौज करने लगीं। वैशाली के साथ धक्का-मुक्की भी की। इसके पूर्व भी एक पुलिस सिपाही को मां-बेटी लोहे की सरिया लेकर मारने के लिए दौड़ी थीं। घर मालिक के साथ हुआ विवाद भी थाने पहुंचा था। इसके अलावा और भी गंभीर प्रकरण दर्ज हैं।
Created On :   19 Dec 2020 2:01 PM IST