- Home
- /
- आंदोलन की राह पर सहकारी बैंक...
आंदोलन की राह पर सहकारी बैंक कर्मचारी, 15 को सामूहिक अवकाश

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। खाली पड़े स्थानों पर पदोन्नति सहित कई मांगों को लेकर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के कर्मचारी आंदोलन की तैयारी में है। आगामी 15 तारीख को कर्मचारियों ने सामूहिक अवकाश लेने की बात कही है।
संघ के अध्यक्ष नीरज जैन का कहना है कि कर्मचारियों की मांगों के लिए बैंक प्रबंधन को कई बार पत्राचार किया गया। बैंक प्रबंधन ने लंबित मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था लेकिन उस पर अब तक अमल नहीं किया है। इससे बैंक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों में रोष एवं असंतोष है। इसी के चलते कर्मचारी 15 जुलाई को एक दिन का सामूहिक अवकाश लेंगे और कलेक्टर को ज्ञापन देंगे। वहीं 24 से 26 जुलाई तक क्रमिक भूख हड़ताल की जायेगी। बैंक कर्मचारियों की मांगों में बैंक के स्टाफिंग पेटर्न के मुताबिक रिक्त पदों पर पदोन्नति, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित करना प्रमुख है।
Created On :   14 July 2017 10:42 AM IST