- Home
- /
- कोरोना : नए स्ट्रेन के 3 संदिग्धों...
कोरोना : नए स्ट्रेन के 3 संदिग्धों की रिपोर्ट निगेटिव

By - Bhaskar Hindi |5 Jan 2021 10:19 AM IST
कोरोना : नए स्ट्रेन के 3 संदिग्धों की रिपोर्ट निगेटिव
डिजिटल डेस्क, नागपुर । कोरोना के नए स्ट्रेन के 8 संदिग्धों को मेडिकल के विशेष वार्ड में भर्ती किया गया था। इसमें से तीन मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। पुणे स्थित प्रयोगशाला ने इसकी जानकारी दी है। इससे उपराजधानी को बड़ी राहत मिली है। हालांकि अभी भी यूरोप से नागपुर आए 5 लोग मेडिकल के पेईंग वार्ड में भर्ती हैं। इनकी रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है। नंदनवन स्थित 38 वर्षीय पहला नया स्ट्रेन के संदिग्ध मरीज को मेडिकल में भर्ती किया गया था। इसके बाद धंतोली सहित एक अन्य मरीज को दाखिल किया गया था। फिलहाल तीनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। नागपुर महानगरपालिका आयुक्त की अनुमति से तीनों को छुट्टी दी गई है। कोरोना संक्रमण की खौफ के बीच जांच की यह रिपोर्ट राहत देने वाली है।
Created On :   5 Jan 2021 3:48 PM IST
Next Story