कोरोना : अकोला कंटेनमेंट जोन में बदला,  22 नए पाजिटिव, संख्या 627 

Corona: Akola changed to conditioning zone, 22 new positives, number 627
कोरोना : अकोला कंटेनमेंट जोन में बदला,  22 नए पाजिटिव, संख्या 627 
कोरोना : अकोला कंटेनमेंट जोन में बदला,  22 नए पाजिटिव, संख्या 627 

डिजिटल डेस्क, अकोला । कोरोना का कहर महानगर में रोके नहीं रुक रहा। लगभग पूरा शहर कन्टेनमेंट जोन में बदलने के बाद भी कोरोना बाधित मरीजों का आंकड़ा प्रतिदिन बढ़ रहा है। प्राप्त रिपोर्ट में 22 की  रिपोर्ट पाजिटिव आने से पहले से बाधित कुल मरीजों का आंकड़ा बदलकर अब 627 हो गया है। अलबत्ता  20 को डिस्चार्ज किए जाने से एक्टिव मरीजों की संख्या 131 है। ज्ञात हो कि कोरोना के कहर से अब तक 33 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि एक ने आत्महत्या की थीं। राहत की बात यह है कि अब तक 462 मरीजों को ठीक होने के बाद घर वापसी करवाई गई है। मंगलवार को सुबह के सत्र में ही पाजिटिव मरीज पाए गए। सायंकाल की रिपोर्ट में एक भी मरीज पाजिटिव नहीं मिला।

कहां पाए गए पाजिटिव

मंगलवार को प्राप्त रिपोर्ट में 12 महिलाएं व 10 पुरुष शामिल थे। महिलाओं में दो महिलाएं जिला महिला अस्पताल से रेफर की गई थीं। जबकि रजपुतपुरा से 3, सिंधी कैम्प से 2, मालीपुरा से 2, अशोक नगर अकोट फैल से 2 मरीज पाजिटिव पाए गए वहीं तार फैल, सिटी कोतवाली, जठारपेठ, आंबेडकर नगर,  शिवसेना वसाहत,पुराना तार फैल, आदर्श कालोनी, गुलशन कालोनी, रुद्र नगर, पुराना उमरी नाका, खदान तथा पुरानी मस्जिद एवं आलिम चौक खदान से एक–एक मरीज शामिल हैं।

20 डिस्चार्ज

मंगलवार को 20 मरीजों को ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया जिनमें 7 महिलाएं व 13 पुरुष शामिल हैं। डिस्चार्ज होने वालों में से 13 को सीधा घर भेजा गया जबकि 7 लोगों को संस्थागत क्वारेंटाइन में रखा गया है। जिन्हें डिस्चार्ज मिला उनमें 3 रामदास पेठ के, 3 अकोट फैल के, 2 पातूर से, 2 सिटी कोतवाली जबकि गोरक्षण रोड, मलकापुर, मोहता मिल, गुलजार पुरा, अगरवेस, फिरदोस कालोनी, शिवर, रजपूत पुरा, तार फैल, कमला नगर से एक–एक व्यक्ति शामिल है। इन्हें मिलाकर 462 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

Created On :   3 Jun 2020 4:43 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story