विदर्भ में कोरोना हुआ सुस्त, नए वेरिएंट से बचने प्रशासन ने कसी कमर

Corona became sluggish in Vidarbha, administration tightened its waist to avoid new variants
विदर्भ में कोरोना हुआ सुस्त, नए वेरिएंट से बचने प्रशासन ने कसी कमर
विदर्भ में कोरोना हुआ सुस्त, नए वेरिएंट से बचने प्रशासन ने कसी कमर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विदर्भ में हालांकि कोरोना धीरे-धीरे कम होता दिख रहा है लेकिन कोरोना के नए डेल्टा प्लस वेरिएंट का खतरा भी देखा जा रहा है। जिसके लिए प्रशासन हर स्तर पर प्रयासरत है। शनिवार को 7480 जांच में मात्र 18 नए मरीज सामने आए हैं । 81 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। संक्रमित मरीजों में 11 शहर व 7 ग्रामीण के हैं बाहरी क्षेत्र का 1 मरीज भी इसमें शामिल है। कोरोना से किसी की मृत्यु नहीं हुई है।

भंडारा में 3 नए मरीज, 16 ठीक हुए
 भंडारा जिले में शनिवार को जिले के16  मरीज कोरोना से ठीक हो गए।  3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले  । विगत कुछ दिनों से जिले में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से घट रही है। जिले में अब तक कुल 59 हजार 464  कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। वहीं 58 हजार 272 मरीज ठीक हुए हैं। जिले में मरीज ठीक होने की दर 98.00  प्रतिशत है। जिले में अब सिर्फ 66  सक्रिय मरीज बचे हैं।

वर्धा जिले में 12 नए केस, 19 हुए स्वस्थ
वर्धा  जिले में  12 नए केस सामने आए हैं जबकि 19 लोग स्वस्थ होने से अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। जिले में पिछले 24 घंटे में किसी भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है। जिले में फिलहाल एक्टिव केस 78 है। 

यवतमाल में 15 पाजिटिव, 19 ठीक
यवतमाल जिले में शनिवार को 15 पाजिटिव मिले जबकि 19 मरीज ठीक हुए हैं। जिले में  कुल 993 जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें से 15 पाजिटिव  तो 978 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है।  फिलहाल 54  एक्टिव  मरीज है। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 72707 तक पहुंची है। जिसमें ठीक होनेवालों की कुल संख्या 70867 हुई है। 

गोंदिया में 4 नए संक्रमित मिले, 8 हुए स्वस्थ   
गोंदिया जिले में कोरोना संक्रमण फिलहाल पूरी तरह नियंत्रण में दिखाई पड़ रहा है। कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा कभी कम तो कभी अधिक होता जा रहा है। जिले में  शनिवार 26 जून को 4 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जबकि 8 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गए हैं। कोरोना संक्रमण के कारण किसी भी मरीज की मौत होने की जानकारी नहीं मिली है।

गड़चिरोली जिले में  10 नए कोरोना संक्रमित, 26 स्वस्थ
 जिले में आज कोरोना से एक भी  मृत्यू नही हुई है। जिलें में आज 10 नए कोरोना संक्रमित पाए गए है। तथा 26 मरीज स्वस्थ होने से उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है। जिले में अब तक 30194 कोरोना  संक्रमित पाए गए। इसमें से 29264 कोरोनामुक्त हुए है। फिलहाल 190 सक्रिय कोरोना संक्रमितों पर उपचार शुरू है। अब तक जिले में 740 मरीजों ने अपनी जानक कोरोना से गंवाई है।

अमरावती में 36 नए मरीज, 95 स्वस्थ
जिले में कोरोना मरीज ठीक होने का प्रमाण 96.92 प्रतिशत है। सक्रिय मरीजों का प्रमाण 0.63 प्रतिशत तथा मृत्यु दर 2.45 प्रतिशत । शनिवार को कोरोना संक्रमण के 36 नए मामले सामने आए हैं जबकि जिले में किसी भी कोरोना मरीज की मृत्यु नहीं हुर्ई है। पिछले 24 घंटे में 95 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। 

अकोला में 27 नए केस, 14 डिस्चार्ज
अकोला जिले में शनिवार को कोरोना के 27 नए केसेस मिलने के कारण कुल चिन्हित पॉजिटिव अब 57,556 हो गए हैं। शनिवार को जिले में किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई। जिससे मृतक संख्या 1126 पर स्थिर है। 14 लोग डिस्चार्ज किए गए जिससे यह संख्या अब 56,004 हो गई है। 426 एक्टिव इलाज करवा रहे हैं। 

बुलढाणा में 1 कोरोना संक्रमित की मौत, 31 नए केस
बुलढ़ाणा जिले में शनिवार को अस्पताल में इलाज करवा रहे एक संक्रमित की मौत हुई। जिससे मृतकों की कुल संख्या 659 हो गई है। एक दिन में 31 संक्रमित बढ़ने से कुल चिन्हित संक्रमित 86,528 हो गए हैं। 51 लोगों को डिस्चार्ज दे दिया गया। जिससे घर वापसी करने वाले 85,797 हो गए हैं। 89 एक्टिव इलाज करवा रहे हैं। 

वाशिम  में 16 नए संक्रमित
वाशिम जिले में शनिवार को कोरोना के 16  नए संक्रमित मिलने से अब तक कुल पॉजिटिव 41,360 हो गए हैं। किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई जिससे मृतकों की तादाद 617 बनी हुई है। 27 लोग डिस्चार्ज किए गए जिससे यह संख्या अब 40,471 हो गई है। इस समय 271 एक्टिव इलाज करवा रहे हैं। 
 

Created On :   26 Jun 2021 2:34 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story