कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 4,818 नए मामले, देहरादून में 1601 कोविड पॉजिटिव

Corona breaks all records in Uttarakhand, 4,818 new cases in 24 hours, 1601 Covid positive in Dehradun
कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 4,818 नए मामले, देहरादून में 1601 कोविड पॉजिटिव
उत्तराखंड कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 4,818 नए मामले, देहरादून में 1601 कोविड पॉजिटिव
हाईलाइट
  • उत्तराखंड में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
  • 24 घंटे में 4
  • 818 नए मामले
  • देहरादून में 1601 कोविड पॉजिटिव

डिजिटल डेस्क, देहरादून। उत्तराखंड राज्य में पिछले 7 महीनों के बाद अब कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। तो वहीं, गुरुवार को सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए प्रदेश भर में 4,818 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज यानी गुरुवार को प्रदेश भर में 4,818 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जोकि बीते दिनों से काफी अधिक हैं। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश भर में 3,422 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही चार संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है। हालांकि, अबतक उत्तराखंड में 7,460 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 24,255 एक्टिव केस हैं। तो वहीं, 24 घंटे के भीतर सबसे ज्यादा देहरादून जिले में 1601 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही नैनीताल जिले में 692, बागेश्वर जिले में 106, चंपावत जिले में 62, उत्तरकाशी जिले में 63, हरिद्वार जिले में 706, अल्मोड़ा जिले में 291, रुद्रप्रयाग जिले में 101, पिथौरागढ़ जिले में 106, टिहरी जिले में 161, चमोली जिले में 158, पौड़ी जिले में 181 और उधमसिंह नगर जिले में 590 केस आये हैं।

हालांकि, प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य महकमा लगातार व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने में जुटा हुआ है। तो वहीं, उत्तराखंड शासन सख्त से सख्त कदम उठाए जाने की बात कह रही है।

 

आईएएनएस

Created On :   20 Jan 2022 2:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story