कोरोना ने लगाया इनकम टैक्स के छापों पर ब्रेक

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
कोरोना ने लगाया इनकम टैक्स के छापों पर ब्रेक

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सराफा चेंबर स्थित आयकर कार्यालय में 37 अधिकारी-कर्मचारी कोरोना संक्रमित आने के बाद अब सिविल लाइंस स्थित आयकर भवन में दो दर्जन से ज्यादा व सेमिनरी हिल्स स्थित आंबेडकर भवन कार्यालय में आधा दर्जन से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी संक्रमित पाए गए। सालभर से जारी कोरोनाकाल के चलते इनकम टैक्स की छापा मार कार्रवाई पर एक तरह से ब्रेक लग गया है। कार्रवाई बंद होने से आयकर विभाग का राजस्व प्रभावित हो रहा है। इधर आयकर भवन व आंबेडकर भवन में अधिकारी-कर्मचारी संक्रमित आने के बाद भी कामकाज सामान्य रूप से चल रहा है। सराफ चेंबर को बंद कर दिया गया है। 

मार्च एंडिंग का साया, दिशा-निर्देश से ज्यादा कर्मचारी कार्यरत
कर्मचारियों की 25 फीसदी उपस्थिति का आदेश जारी किया गया, लेकिन मार्च एंडिंग होने से अधिकांश कर्मचारियों को काम पर बुलाया जा रहा है। आयकर विभाग की कार्रवाई पर नजर डाले तो पिछले एक साल से छापा (रेड), सर्च व सर्वे के काम ठप पड़ गए है। इसकी मुख्य वजह  कोरोनाकाल में ठप पड़े काम-धंधे बताई जा रही है। इसी तरह कोरोनाकाल में छापामार कार्रवाई से संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। 

सामान्य रूप से कामकाज जारी
सदर सराफ चेंबर स्थित आयकर कार्यालय में तीन दिन में 37 अधिकारी-कर्मचारी संक्रमित मिलने के बाद मनपा ने कार्यालय को सैनिटाइज कर बंद कर दिया। अब यहां सोमवार से कामकाज शुरू हो सकेगा। सेमिनरी हिल्स आंबेडकर भवन स्थित कार्यालय में आधा दर्जन से ज्यादा कर्मचारी पॉजिटिव मिलने के बाद भी दोनों ही जगह कामकाज सामान्य रूप से चल रहा है।

टारगेट नहीं हो पाया पूरा
गत वर्ष व इस वर्ष आयकर विभाग के अधिकारी-कर्मचारी बड़े पैमाने पर कोरोना पाॅजिटिव आने से भी छापा मार कार्रवाई प्रभावित हुई है। प्रत्यक्ष कर बोर्ड की तरफ से राजस्व का जो टारगेट दिया गया है, वह भी इस साल पूरा नहीं हो पाया। ऑनलाइन पद्धति से जो राजस्व प्राप्त होता है, वहीं मिल रहा है। हालांकि इसमें भी कमी आई है। काम-धंधे बंद होने से व्यापारियों की आय प्रभावित हुई है।

एनएडीटी में भी संक्रमण का साया
कोराडी रोड स्थित राष्ट्रीय प्रत्यक्ष कर अकादमी (एनएडीटी) में भी करीब डेढ़ दर्जन अधिकारी-कर्मचारी कोरोना संक्रमित है। कुछ कर्मचारी अस्पताल में तो कुछ होम क्वारंेटाइन है। यहां 25 फीसदी कर्मचारियों को काम पर बुलाया जा रहा है।

Created On :   19 March 2021 2:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story