विदर्भ में कोरोना विस्फोट, तेजी से बढ़ रहे आंकड़े, नागपुर में 47 की मौत

Corona explosion in Vidarbha, fast rising figures, 47 dead in Nagpur
विदर्भ में कोरोना विस्फोट, तेजी से बढ़ रहे आंकड़े, नागपुर में 47 की मौत
विदर्भ में कोरोना विस्फोट, तेजी से बढ़ रहे आंकड़े, नागपुर में 47 की मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर में कोरोना मरीजों की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है।  पिछले 24 घंटे में 3720  नये मरीज सामने आए हैं  जबकि  47 लोगों की मौत हुई है। 24 घंटे में 3660 डिस्चार्ज हुए हैं। कुल संक्रमितों का आंकड़ा 237496 पर पहुंच गया है।  कोरोना से मरने वालों की संख्या 5265 हो गई है। अब तक 191411 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। 

विदर्भ के अन्य जिलों में भी बढ़ा कोरोना

अमरावती जिले में 325  संक्रमित, 5 की मौत
अमरावती जिले में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 325  नए मामले सामने आए हैं।  5 कोरोना बाधित मरीजो की उपचार के दौरान मृत्यु हुई है। पिछले 24 घंटे में 178 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। स्वस्थ होनेवाले मरीजो की कुल संख्या 45544  हो चुकी है।   समें स्वस्थ्य होनेवाले मरीजो का प्रतिशत ९१.९७ है और मृत्युदर १.३९ प्रतिशत है। 

भंडारा में कोरोना ने रिकार्ड तोड़ा, 746 पाजिटिव
कोरोना मरीजों से जुडे आंकड़े प्रत्येक दिन नए रिकार्ड बनाते जा रहा है। इन बढ़ते आंकड़ों को देख अब स्वास्थ्य व्यवस्था बौनी होती नजर आ रही है। सात तहसीलों के छोटे भंडारा जिले में लगातार तीसरे दिन 700 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। शनिवार 3 अप्रैल को जिले में 5184 लोगों की कोरोना की जांच की गई थी। जिनमें से 846  मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। 

चंद्रपुर में 335 कोरोना पॉजिटिव मिले, एक की मौत

चंद्रपुर जिले में पिछले 24 घंटे में 191 लोगों ने कोरोना पर मात किया है।  वहीं 335 कोरोना बाधित मरीज मिले हैं। जबकि एक बाधित की मौत हो गई। जिले में अबतक कुल बाधितों की संख्या 28 हजार 742 पर पहुंची।  

गड़चिरोली जिले में कोरोना से 2 लोगों की मृत्यु हुई है।  वहीं 63 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाए गएहैं। 56 मरीज कोरोना पर मात कर स्वस्थ हुए।  

वर्धा  जिले में पिछले 5 की मौत व 167  नए मामले सामने आए।  शनिवार को198 मरीजों की अस्पताल से छुट्‌टी भी हुई है।   

 

 

Created On :   3 April 2021 2:03 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story