विदर्भ में कोरोना विस्फोट, हर जिले में बढ़ रहा आंकड़ा

Corona explosion in Vidarbha, figure increasing in every district
विदर्भ में कोरोना विस्फोट, हर जिले में बढ़ रहा आंकड़ा
विदर्भ में कोरोना विस्फोट, हर जिले में बढ़ रहा आंकड़ा

डिजिटल डेस्क, यवतमाल। विदर्भ में कोरोना ग्राफ काफी तेजी से बढ़ रहा है साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़ने से लोगों के बीच दहशत देखी जा रही है । शनिवार को यवतमाल में कोरोना संक्रमित 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 418 नए पाजिटिव सामने आए हैं। ठीक होने पर 392को छुट्टी दी गई है।

बुलढाणा में 1 की मौत, 1130 नए पॉजिटिव 
शनिवार को बुलढाणा में 1130 नए संक्रमित पाए जाने के कारण कुल चिन्हित संक्रमित बढकर 35135 हो गए है। एक मरीज की मौत के कारण मृतक संख्या बढ़कर 248 हो गई है। एक दिन में 957 लोग डिस्चार्ज हुए। जिससे कुल डिस्चार्ज होनेवाले बढ़कर 28517 हो गए है। 5697 एक्टिव अस्पतालों में इलाज करवा रहे है।

अकोला में 4 मृत, 476 नए पॉजिटिव 
शनिवार को अकोला जिले में 4 इलाजरत मरीजों की मौत से मृतकों की तादाद बढ़कर 443 हो गई है। एक दिन 476 नए पॉजिटिव मिलने से कुल चिन्हित पॉजिटिव बढ़कर 26824 हो गए हैं। 227 लोग डिस्चार्ज हुए। जिससे घर वापसी करनेवाले 19735 हो गए है। 6646 एक्टिव इलाज करवा रहे है। 

वाशिम में 327 नए संक्रमित
शनिवार को वाशिम जिले में 327 नए पॉजिटिव पाए गए जिससे पॉजिटिव की कुल संख्या 14632 हो गई है। एक दिन में 207 लोग डिस्चार्ज हुए । जिससे कुल डिस्चार्ज होनेवाले 11779 हो गए है। 182 की मौत हो चुकी है। जबकि 2513 सक्रीय संक्रमित इलाज करवा रहे है।


अमरावती में 396 नए मामले
अमरावती जिले में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 396 नए मामले सामने आए है। शनिवार को 5 कोरोना बाधित मरीजो की उपचार के दौरान मृत्यु हुई है। पिछले 24 घंटे में 374 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या 42981  हो चुकी है।

भंडारा में शनिवार को एक की मौत, 200 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।

गड़चिरोली जिले में 37 नये कोरोना बाधित मिले जबकि 51 कोरोनामुक्त हुए हैं।

 

 

 

 

Created On :   27 March 2021 2:24 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story