- Home
- /
- विदर्भ में घटा कोरोना का आंकड़ा,...
विदर्भ में घटा कोरोना का आंकड़ा, जानिए अब कैसे हैं हालात

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर में कोरोना अब कम होते नजर आ रहा है। मंगलवार को 7,018 जांच में कोरोना के 46 नए केस सामने आए हैं। जिसमें शहर के 28, ग्रामीण के 17 व अन्य क्षेत्रों से 1 मरीज है। कोरोना से 3 लोगों की मौत होने की जानकारी मिली है।
गोंदिया जिले में मिले 3 नए कोरोना मरीज,14 स्वस्थ
गोंदिया जिले में मंगलवार को मात्र 3 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। जबकि 14 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गए हैं। मंगलवार को कोरोना संक्रमण के चलते किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई ।
गड़चिरोली में मंगलवार को 29 नए कोरोना मरीज मिले 43 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।
चंद्रपुर में कोरोना अब भी काबू में नहीं आया है। यहां कोरोना से 5 लोगों की मौत हुई है जबकि 58 नए मरीज सामने आए हैं। 137 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं।
यवतमाल में कोरोना से 1 मरीज की मौत हुई है जबकि 13 नए मरीज मिले हैं। 38 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।
Created On :   15 Jun 2021 7:33 PM IST