नागपुर में 27 हजार के पार हुआ कोरोना का आंकड़ा, 921 नए मरीज, 33 की मौत

Corona figures exceeded 27 thousand in Nagpur, 921 new patients, 33 died
नागपुर में 27 हजार के पार हुआ कोरोना का आंकड़ा, 921 नए मरीज, 33 की मौत
नागपुर में 27 हजार के पार हुआ कोरोना का आंकड़ा, 921 नए मरीज, 33 की मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी में कोरोना  संक्रमितों का आंकड़ा 27 हजार के पार हो गया है।   शनिवार को जिले में 921 नए मरीज संक्रमित पाए गए।  जिससे कुल संक्रमितों का आंकड़ा 27000 पार कर चुका है। इसके साथ ही 33 लोगों की मौत हुई है। कुल मृतकों की संख्या 979 हो गई है।

979 नए पाॅजिटिव नमूनों में मेयो से 29, मेडिकल से 37, एम्स से 15, नीरी से 17, निजी लैब से 330 और एंटीजन से 493 नमूने पाॅजिटिव आए हैं। इन मरीजों में 276 ग्रामीण, 643 शहर और 2 जिले के बाहर के हैं। पिछले 24 घंटे में 33 लोगों की मौत हुई है। इसमें 4 ग्रामीण, 27 शहर और 2 जिले के बाहर के हैं।

डिस्चार्ज : 1112 मरीज स्वस्थ हो कर घर गए। इन्हें मिलाकर कुल 16967 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जिसमें 7154 होम आईसोलेशन में ठीक हो चुके मरीज भी शामिल हैं।   

Created On :   29 Aug 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story