नागपुर में 30 नए मरीज , संख्या 969 तक पहुंची

Corona figures in Nagpur increasing continuously, number 961 with 22 new patients
नागपुर में 30 नए मरीज , संख्या 969 तक पहुंची
नागपुर में 30 नए मरीज , संख्या 969 तक पहुंची

डिजिटल डेस्क, नागपुर.। शनिवार को एकबार फिर बढ़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। शहर में कई जगह रेड जोन होने की वजह से अब शहर के विभिन्न एरिया से कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं। शनिवार को सुबह 22 और शाम को 8 ऐसे कुल 30 मरीजों को कोरोना होने की पुष्टि हुई है इससे कुल मरीजों की संख्या 969 हो गई है। पॉजिटिव आए मरीजों में से कुछ मरीज निजी अस्पताल में उपचाररत थे।

जानकारी के अनुसार इंदिरा गांधी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (मेयो) की लैब में 14 मरीज पॉजिटिव आए है। इसमें दो मरीज अस्पताल में भर्ती है और तांडापेठ व बिनाकी मंगलवारी के रहने वाले है। 9 मरीज विधायक निवास (एमएलए हॉस्टल) में क्वारंटाइन किए गए थे जिसमें 1 भानखेड़ा और 8 अमर नगर हिंगणा के रहने वाले है। वहीं पांचपावली क्वारंटाइन सेंटर का 1 पॉजिटिव मरीज हिंगणा का रहने वाला है और खापरखेड़ा के चनकापुर व सेंट्रल एवेन्यू रोड के पर रहने वाला भिखारी पॉजिटिव आया है। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (मेडिकल) की लैब में पॉजिटिव आए 5 मरीज सिम्बोसिस में क्वारंटाइन किए गए थे जिसमें 2 इंदौरा चौक और टिमकी, भानखेडा व रिपब्लिक नगर के रहने वाले हैं। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) नागपुर की लैब में पॉजिटिव आए 7 मरीजों में से 5 मरीज नाइक तालाब बांग्लादेश के है और 2 मंगलवारी के हैं। इसके अलावा 2 प्राइवेट लैब में पॉजिटिव आए हैं जो रामदासपेठ स्थित हॉस्पिटल में थे। प्राइवेट लैब में 2 और पॉजिटिव मरीज आए हैं जिसमें एक मरीज अमरावती का है और नागपुर में पॉजिटिव आया है जबकि दूसरा मोमिनपुरा का है।

कोरोना अपडेट
अब तक कुल पॉजिटिव – 969
ठीक होकर घर गए – 582
कोरोना से मौत – 15
वर्तमान में भर्ती पॉजिटिव - 372

Created On :   13 Jun 2020 10:41 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story