- Home
- /
- औरंगाबाद में कोरोना का कहर...
औरंगाबाद में कोरोना का कहर जारी, मिले 94 मरीज, आंकड़ा पहुंचा 2524

डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद । जिले में शुक्रवार की सुबह 94 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आंकड़ा 2524 पर जा पहुंचा है। जिसमें से अभी तक 1363 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। 128 मरीजों की मौत हुई है और 1033 का उपचार जारी है।
इन परिसरों में मिले मरीज
कटकट गेट (1), समर्थ नगर (2), रोशन गेट (1), संजय नगर (1), संभाजी कॉलोनी (1),सिल्क मील कॉलोनी (1), सिडको (1), राम नगर (1), पीर बाजार (2), उस्मानपुरा (1), कबीर नगर, सातारा परिसर (2), रोशनगेट (4), औरंगपुरा (5), सादात नगर (2), बायजीपुरा (3), पुंडलिक नगर (6), सिटी चौक (1), जुना बाजार, न्यू वस्ती (2), चेतना नगर (1), शिवाजी नगर (3), बौद्ध नगर, जवाहार कॉलोनी (2), सारंग सोसाइटी (2), उत्तम नगर (1), महेश नगर (2), गौतम नगर, जालना रोड (1), न्यू हनुमान नगर (1), जुना मोंढा, गवलीपुरा (1), एन 8 सिडको (1), छावणी परिसर (1), सुंदरवाडी (1), गुलमंडी (1), मुजीब कॉलोनी, रोशन गेट (1), विशाल नगर (3), पटेल नगर (2), रेणुका माता मंदिर एन 9 (1), यशोधरा कॉलोनी, नेहरु नगर (1), रहीम नगर (1), भवानी नगर (1), साई नगर, एन 6,सिडको (1), खोकडपुरा (1), संजय नगर, आकाशवाणी परिसर (1), एन 3 सिडको (1), सिडको टॉउन सेंटर, एन 1 (1), संत एकनाथ सोसायटी (2), एन 4 सिडको (1), बारी कॉलोनी (1), रोजा बाग (1), एमजीएम परिसर (1), बजाज नगर (2) निल्लोड तहसील सिल्लोड (3), वैजापुर (1), मारीसुरी कॉलोनी, गंगापुर (1), गणेश नगर, पंढरपुर (1), पडेगांव (1), कन्नड़ (2), मुकुंदवाडी (1), खुलताबाद (1), नारेगांव (2), कानडगांव (1), आदि (2) परिसर के मरीज शामिल हैं। जिसमें 46 महिला व 48 पुरुष शामिल हैं।
*
Created On :   12 Jun 2020 3:41 PM IST