भोपाल में अब नाइट कर्फ्यू 9 बजे से: होली के दिन अघोषित लॉकडाउन, बाहर निकलने पर रोक रहेगी

Corona In Mp: Average Infection Rate Higher Than The Country, Unannounced Lockdown On The Day Of Holi In Bhopal
भोपाल में अब नाइट कर्फ्यू 9 बजे से: होली के दिन अघोषित लॉकडाउन, बाहर निकलने पर रोक रहेगी
भोपाल में अब नाइट कर्फ्यू 9 बजे से: होली के दिन अघोषित लॉकडाउन, बाहर निकलने पर रोक रहेगी

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में गत एक सप्ताह में कोरोना प्रकरण दोगुने हो गए हैं। सक्रिय केस 11 हजार 168 हैं। कोरोना की गत एक सप्ताह की औसत संक्रमण दर 6.3 प्रतिशत है, जो देश की साप्ताहिक औसत दर 4.6 से अधिक है। ऐसे हालात देखते हुए सरकार ने रात का कर्फ्यू भी अब रात 10 बजे की जगह 9 बजे से शुरू करने का निर्णय लिया है।

होली पर सोमवार के दिन प्रशासन ने अघोषित लॉकडाउन कर दिया गया है। जो आदेश जारी हुआ है, उसके अनुसार सोमवार को सभी दफ्तर, दुकानें और मार्केट पूरी तरह से बंद रहेंगे। बेवजह आने-जाने पर पाबंदी रहेगी। भोपाल के कलेक्टर अविनाश लवानिया ने शुक्रवार को जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की मीटिंग के बाद लॉकडाउन की नई गाइडलाइन जारी की। इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।

भोपाल में लागू नई गाइडलाइन

  • होटल व रेस्टोरेंट में खाना बैठकर नहीं खा सकते। सिर्फ  पैक करवाकर ले जा सकते हैं।
  • खाने की होम डिलीवरी भी रात 10 बजे तक ही हो सकेगी।
  • जिम, स्वीमिंग पूल, सिनेमाघर पूरी तरह से बंद रहेंगे।
  • सभी पिकनिक स्पॉट आगामी आदेश तक बंद रहेंगे।
  • सभी धार्मिक स्थल बंद रहेंगे। यहां पर आम लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। 
  • होली समेत सभी त्योहार सिर्फ घर में रहकर मनाए जा सकेंगे।
  • कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं किया जा सकेगा।
  • नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे की जगह रात 9 बजे से लागू होगा। 
  • रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक दुकानें व अन्य संस्थान बंद रहेंगे।
  • शहर में हर रविवार को लॉकडाउन रहेगा। 
  • यह लॉकडाउन शनिवार रात 9 बजे शुरू होकर सोमवार सुबह 6 बजे तक रहेगा। 
  • रैली, जुलूस, गेर (होली का जुलूस), यात्रा, प्रदर्शन और धरने पर रोक रहेगी।
  • शादी में सिर्फ 50 लोग ही शामिल हो सकते हैं। इसके लिए पहले से अनुमति लेनी होगी।
  • शवयात्रा में अधिकतम 20 और मृत्युभोज में सिर्फ 50 लोग ही शामिल हो सकते हैं।

इंदौर में सर्वाधिक 612 नए मरीज मिले
शुक्रवार को कोरोना की जिलेवार समीक्षा में बताया गया कि बीते 24 घंटे में सर्वाधिक नए प्रकरण इंदौर में 612, भोपाल में 425, जबलपुर में 156, उज्जैन में 83, रतलाम में 65, ग्वालियर में 63, खरगोन में 60, बैतूल में 54, सागर में 44, बड़वानी में 37, छिंदवाड़ा में 35, नरसिंहपुर 33, शहडोल में 27, बालाघाट में 26 और शाजापुर में 22 नए केस मिले।  

"मेरा मास्क-मेरी सुरक्षा" अभियान
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जन-जागरूकता बहुत आवश्यक है। इसके लिए प्रदेश में "मेरा मास्क-मेरी सुरक्षा" अभियान संचालित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत लोगों में मास्क बांटे जा रहे हैं। उन्हें मास्क पहनने के लिए जागरूक किया जा रहा है। मास्क पहनने से कोरोना से 90 प्रतिशत सुरक्षा होती है।

घर में ही मनाएं आगामी त्योहार
कोरोना का संक्रमण न फैले इसके लिए मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी लोग आगामी त्योहार घर पर ही रहकर पूरी श्रद्धा एवं आस्था के साथ मनाएं। जिन जिलों में कोरोना के 20 से अधिक प्रकरण हैं वहां होलिका दहन एवं शबे-बारात प्रतीकात्मक रूप से ही हों।

Created On :   26 March 2021 5:12 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story