नागपुर में फिर बढ़ा कोरोना, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा साढ़े नौ हजार पार

Corona increased again in Nagpur, the number of active patients crossed nine and a half thousand
नागपुर में फिर बढ़ा कोरोना, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा साढ़े नौ हजार पार
नागपुर में फिर बढ़ा कोरोना, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा साढ़े नौ हजार पार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रतिदिन मरीजों के स्वस्थ होने के मुकाबले संक्रमितों का आंकड़ा आगे रहने से एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है। एक्टिव मरीजों का आंकड़ा साढ़े नौ हजार के पार चला गया है। मरीजों की बढ़ती संख्या से प्रशासन और नागरिकों की चिंता बढ़ गई है।

10 हजार 978 टेस्ट
कोरोना संक्रमण बढ़ने पर टेस्टिंग बढ़ा दी गई है। गुरुवार को 10 हजार 978 लोगों की जांच की गई, जिसमें शहर के 7232 और ग्रामीण क्षेत्र में 3746 लोगों का समावेश है। 

संक्रमण दर 9.75 प्रतिशत टेस्ट किए गए सैंपल में 9.75 प्रतिशत संक्रमित निकले। शहर में 845 और ग्रामीण क्षेत्र में 223 और अन्य जिले के 2 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। शहर में पॉजिटिव की भागीदारी 11.65 प्रतिशत रही, वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 5.95 प्रतिशत है। जिले में अभी तक 1 लाख, 53 हजार, 882 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। फिलहाल जिले में एक्टिव मरीज 9 हजार 631 हैं।

4365 गंवा चुके हैं जान
गुरुवार को कोरोना संक्रमित 8 लाेगों की मृत्यु हो गई। मृतकाें में शहर के 4, जिले के ग्रामीण क्षेत्र के 2 और अन्य जिले के 2 व्यक्ति शामिल हैं। अब तक जिले के 4365 लोगों ने कोरोना संक्रमण से जान गंवाई है।

स्वस्थ होने वाले हुए कम
एक महीने पहले और आज की स्थिति में काेरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने का प्रमाण घटकर 90.90 प्रतिशत पर आ गया है। पहले यही प्रमाण 95 प्रतिशत के आसपास रहा। गुरुवार को शहर के 589 और ग्रामीण के 137 कुल मिलाकर 726 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौटे। अब तक 1 लाख, 39 हजार 886 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 

73.22 प्रतिशत मरीज होम क्वारेंटाइन
फिलहाल जिले में 9631 एक्टिव मरीज हैं। इनमें से 7883 शहर के हैं। मरीजों में से 7051 मरीज यानी 73.22 प्रतिशत होम क्वारेंटाइन हैं। लक्षण नहीं होने के कारण घर पर ही रहने की सलाह दी गई है। सौम्य, मध्यम और तीव्र लक्षण वाले 2580 मरीजों का मेयो, मेडिकल, अन्य सरकारी अस्पताल, निजी अस्पतालों व कोविड केयर सेंटर में उपचार हो रहा है। एक्टिव मरीजों में बिना लक्षण के मरीजों की संख्या अधिक है।

Created On :   5 March 2021 7:08 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story