कोविड केयर सेंटर जेपी नगर में पूर्णत: स्वस्थ होकर कोरोना संक्रमित रवाना हुए अपने घर!

Corona infected left for his home in covid Care Center JP Nagar after being completely healthy!
कोविड केयर सेंटर जेपी नगर में पूर्णत: स्वस्थ होकर कोरोना संक्रमित रवाना हुए अपने घर!
कोविड केयर सेंटर जेपी नगर में पूर्णत: स्वस्थ होकर कोरोना संक्रमित रवाना हुए अपने घर!

डिजिटल डेस्क | रीवा वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के इस कठिन दौर में जनभागीदारी से संचालित कोविड केयर सेंटर में कोरोना मरीजों की सेवा में तत्पर नागरिक मंच की टीम का प्रयास प्रेरणादायी है। उक्ताशय के विचार मध्यप्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेंद्र शुक्ल ने पूर्णरुप से स्वस्थ हो चुके मरीजों के डिस्चार्ज होने पर व्यक्त किए। उल्लेखनीय है कि आज 31 मई सोमवार को स्वस्थ हुए 9 लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने एंबुलेंस से रवाना किया गया। पूर्णत: स्वस्थ्य होकर कोविड सेंटर से जाने वाले मरीजों को दवाइयां व इम्यूनिटी बूस्ट किट जिसमें च्यवनप्राश गिलोय, त्रिकूट चूर्ण, काढा, अणु तेल साथ में सेनेटराईजर मास्क, फल एवं ड्राई फ्रूट्स, नमकीन, बिस्कुट भेंट किया गया।

विधायक सेमरिया श्री के पी त्रिपाठी एवं कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के सहयोग से जिला प्रशासन, सामाजिक संस्था नागरिक मंच व जेपी ग्रुप द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए म.प्र. के महानगर इंदौर और भोपाल की तर्ज पर जेपी नगर में संचालित कोविड केयर में पहुंचने वाले मरीज लगातार स्वस्थ और संतुष्ट होकर जा रहे हैं। स्वस्थ मरीजों को रवाना किये जाने के दौरान संयुक्त कलेक्टर एवं कोविड केयर सेंटर के प्रभारी ए.के. सिंह, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक यू.बी.तिवारी, डा.एन एन मिश्रा, नागरिक मंच के कैलाश कोटवानी, सरदार प्रहलाद सिंह, विधायक प्रतिनिधि विवेक दुबे,मधुसूदन खरे, वेंकटेश पांडेय, संजय गुप्ता, अनिल केसरी, राजकुमार टिलवानी, शंकर सहानी सहित जेपी ग्रुप के आर.आर. वाली एवं डीएस राणा उपस्थित रहे।

Created On :   1 Jun 2021 10:08 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story