कोरोना संक्रमित मरीज खरीदारी करने बाजार में दिख रहे

Corona infected patients are seen in the market to shop
कोरोना संक्रमित मरीज खरीदारी करने बाजार में दिख रहे
कोरोना संक्रमित मरीज खरीदारी करने बाजार में दिख रहे

डिजिटल डेस्क, बीड ।  कोरोना इतनी तेजी से फैल रहा है कि इससे मृतकों का आंकड़ा हर दिन नए रिकार्ड बना रहा है बावजूद इसके इससे सबक लेने की बजाए लोग घोर लापरवाही बरत रहे है।  बात बीड जिले की करें तो यहां हालात ऐसे हैं कि  प्रतिदिन पंद्रह -चौदह सौ मरीज सामने आ रहे हैं। राज्य सरकार कोरोना से  निपटने के लिए हर संभव प्रयासरत है। सारी व्यवस्थाओं को धता बताते हुए बीड की स्वास्थ्य व्यवस्था एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई है।

वडवणी कोविड केयर सेंटर के तीन पाजाटिव मरीज बिना किसी खौफ व हिचक के शहर में घूमते नजर आए। ये मरीज न केवल शहर में घूम रहे थे, बल्कि बाजार से फल और पानी की बोतलें भी खरीद रहे थे।  यदि पाजिटिव मरीज इतनी लापरवाही से घूमेंगे तो कोरोना से कैसे निपट सकते हैं यह सवाल इन लोगों को देखकर उपस्थित होने लगा है।  बताया जाता है कि तीन कोविड़ पाजिटिव मरीज शहर के मुख्य चौक में ठेले से फल  और  एक दुकान से पानी की बोतलें खरीदी । बाद में ये मरीज अपने संबंधित कोविड केयर सेंटर  में भी गए। कोविड केयर सेंटर के डॉक्टरों से इस बारे में पूछताछ करने पर उन्होंने  कहा कि मरीज सुन नहीं रहे हैं ।  

Created On :   3 May 2021 9:58 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story