कोरोना संक्रमित प्रॉपर्टी डीलर का फुटाला तालाब में मिला शव, सब्जी विक्रेता ने की आत्महत्या

Corona infected property dealers dead body found in Futala pond
कोरोना संक्रमित प्रॉपर्टी डीलर का फुटाला तालाब में मिला शव, सब्जी विक्रेता ने की आत्महत्या
कोरोना संक्रमित प्रॉपर्टी डीलर का फुटाला तालाब में मिला शव, सब्जी विक्रेता ने की आत्महत्या

डिजिटल डेस्क, नागपुर ।  फुटाला और शुक्रवारी तालाब में  प्रॉपर्टी डीलर और सब्जी विक्रेता का शव पाया गया। प्रॉपर्टी डीलर सटोरिया था। अंबाझरी और गणेशपेठ थाने में आकस्मिक मृत्यु के प्रकरण दर्ज किए गए।

सट्टे का शौकीन, कर्ज से था परेशान
प्रॉपर्टी डीलर काटोल रोड मजीदाना कालोनी निवासी नलिन चौहान (48) है। नलिन को सट्टे का शौक का था। कुछ लोगों से उसने कर्ज ले रखा था। कर्ज नहीं चुका पाने की वजह से वह लेनदारों से त्रस्त था। जिसके चलते उसने फुटाला तालाब में छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। सुबह की सैर पर निकले लोगों ने तालाब में शव देखकर पुलिस को सूचना दी। तालाब के िकनारे से पुलिस को नलिन की बाइक मिली है। डिक्की में मोबाइल और अन्य दस्तावेज मिले। परिजनों को इसकी सूचना दी गई। मेडिकल जांच में नलिन कोरोना संक्रमित पाया गया है। इसी तरह से महल नटराज टॉकीज के पीछे रहने वाला सब्जी विक्रेता राजू खलतकर (40) का शव शुक्रवारी तालाब में पाया गया। कुशल तैराक जगदीश खरे की मदद से शव बरामद िकया गया। जांच जारी है। 
 

Created On :   3 July 2021 3:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story