निजामुद्दीन मरकज से पुणे आए दो लोगों काे कोरोना संक्रमण

Corona infection of two people from Nizamuddin Markaz who came to Pune
निजामुद्दीन मरकज से पुणे आए दो लोगों काे कोरोना संक्रमण
निजामुद्दीन मरकज से पुणे आए दो लोगों काे कोरोना संक्रमण

डिजिटल डेस्क, पुणे । दिल्ली स्थित निजामुद्दीन परिसर के तबलिगी मरकज में आयोजित धार्मिक सम्मेलन से पिंपरी चिंचवड़ लौटे दो लाेगों को कोरोना का संक्रमण हुआ है। इस से  परिसर में रहने वाले लोग खौफजदा देखे जा रहे हैं। पिंपरी चिंचवड़ से तबलिगी मरकज में आयोजित धार्मिक सम्मेलन में पिंपरी चिंचवड़ से कुल 32 लोग शरीक हुए थे। उनमें से 14 लोगों का पता चला है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बुधवार को उक्त 14 लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे। उनमें से 2 लोगों के रिपोर्ट पॉजिटिव आए हुए हैं। अन्य 12 लोगों के रिपोर्ट आने बाकी है।  पिंपरी चिंचवड़ में अब तक 12 कोरोना के मरीज पाए गए हैं। उनमें से 10 लोग कोरोनामुक्त हुए हैं। अन्य दो का इलाज चल रहा है। अब मरकज में शरीक हुए दो लोगों के रिपोर्ट पॉजिटिव आने से मरीजों की संख्या 4 हो गई है। 

15 होम क्वारेंटाइन कर रहे थे एकत्रित यात्रा
होम क्वारेंटाइन की मुहर होनेवाले एक ही परिवार के 15 लोग एक ही वाहन से यात्रा करते पाए गए हैं। दरअसल उक्त सभी मुंबई स्थित अंधेरी से एक रिश्तेदार के अंत्यविधि के लिए उस्मानाबाद गए हुए थे। उस समय अचानक देश लाक डाउन शुरू हुआ और सभी वहीं पर फंस गए। उनके हाथों पर होम क्वारेंटाइन की मुहर लगाकर उन्हें उस्मानाबाद में ही रूकने लिए कहा गया। लेकिन मंगलवार की रात सभी एक ही वाहन से अंधेरी निकले। बुधवार की सुबह पुणे के वड़गांव मावल इलाके में पुलिस ने उन्हें नाकाबंदी के दौरान रोका। सभी पर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन कानून तथा कोरोना उपाययोजना कानून का भंग करने का मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल सभी को क्वांरटाइन में रखा गया है।    

Created On :   2 April 2020 6:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story