- Home
- /
- नागपुर में कोरोना संक्रमण का दर...
नागपुर में कोरोना संक्रमण का दर 1.52 , 5 बड़ी लैब में 5 से अधिक पाजिटिव नहीं मिले

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर के सभी निजी लैब और मनपा के एंटीजन जांच के अलावा किसी भी लैब में 5 से अधिक संक्रमित नहीं मिले। पिछले 24 घंटे में जिले में 13419 नमूनों की जांच की गई। जिसके अनुसार संक्रमण दर सिर्फ 1.52 प्रतिशत रही। अब रिकवरी दर भी तेजी से बढ़ती नजर आ रही है। बुधवार को 11 मरीजों की मौत हुई।
मेडिकल, मेयो, एम्स, नीरी में 5 से भी कम संक्रमित
जिले में बुधवार को 13419 नमूनों की जांच की गई, जिसमें से 204 नए संक्रमित मिले। ग्रामीण के 84, शहर के 117 और जिले के बाहर के 3 मरीज मिले हैं। नए संक्रमितों में एम्स में 1, मेडिकल में 2, मेयो में 3, नीरी में 4, नागपुर यूनिवर्सिटी में 5, निजी लैब में 133 और एंटीजन में 56 नमूने पॉजिटिव आए। कुल संक्रमितों की संख्या 475012 हो गई है।
भर्ती मरीज 2000 से कम
वर्तमान में 5163 एक्टिव मरीज हैं। इनमें से 1843 मरीज ग्रामीण और 3320 शहर के हैं। इनमें से 3334 होम आइसोलेट हैं। 1829 कोविड केयर सेंटर, िनजी व सरकारी अस्पतालों में भर्ती हैं। इसमें मेडिकल में 230, मेयो में 70, एम्स में 62, इंदिरा गांधी रुग्णालय में 12, आइसोलेशन हॉस्पिटल में 5, आयुष हॉस्पिटल में 1, पांचपावली डीसीएचसी में 22, केटीनगर मनपा हॉस्पिटल में 4, लता मंगेशकर हिंगना में 10, एसएमएचआरसी में 9, रेलवे अस्पताल में 1 इसके अलावा अन्य अस्पतालों व कोविड केयर सेंटर में भर्ती हैं। इसमें बुधवार को मिले 204 नए मरीज भी शामिल हैं, जिनकी भर्ती प्रक्रिया जारी है।
Created On :   3 Jun 2021 9:52 AM IST