- Home
- /
- अप्रैल महीने में सर्वाधिक सवा चार...
अप्रैल महीने में सर्वाधिक सवा चार लाख हुई कोरोना जांच

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना संक्रमण ने अप्रैल माह में जिस तेजी से पांव फैलना शुरू किया, उसे रोकने के लिए कोरोना जांच में भी तेजी लाई गई। अप्रैल 2021 में सर्वाधिक 4 लाख 26 हजार 493 कोविड जांच की गई। इसमें एंटीजन तथा आरटीपीसीआर दोनों जांच शामिल है। उल्लेखनीय है कि मार्च 2020 से अभी तक शहर में कुल 18 लाख, 89 हजार 694 कोविड जांच की गई है।
मार्च 2020 में मिला था पहला मरीज
शहर में कोरोना का पहला केस मार्च 2020 में मिला था। पहले मरीज की जांच के लिए सैंपल पुणे राष्ट्रीय प्रयोगशाला भेजा गया था। कोरोना का प्रादुर्भाव बढ़ता देख शहर में टेस्ट का इंतजाम किया गया। मार्च 2020 में 918 लोगों की जांच की गई। इसके बाद जांच क्षमता बढ़ा दी गई। अगस्त महीने में 80 हजार 723 जांच की गई। सितंबर में 1 लाख, 49 हजार 158 और अक्टूबर में अगस्त के मुकाबले दोगुना 1 लाख 58 हजार 830 जांच हुई। जांच बढ़ाने से मरीजों की पहचान कर कोविड को नियंत्रित करने में सफलता मिलने का मनपा ने दावा किया है।
जांच करवाने और वैक्सीन लगवाने का आह्वान
कोविड के कोई भी लक्षण दिखाई देने या संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने पर तत्काल जांच कराने व कोविड से बचाव के लिए वैक्सीन लगाने का महापौर दयाशंकर तिवारी व आयुक्त राधाकृष्णन बी. ने नागरिकों से आह्वान किया।
Created On :   20 May 2021 3:26 PM IST