दाउद-दाउद कर रहे हो, कोरोना का संकट है   : उपमुख्यमंत्री

Corona is in crisis and is doing Dawood-Dawood: Deputy Chief Minister
दाउद-दाउद कर रहे हो, कोरोना का संकट है   : उपमुख्यमंत्री
दाउद-दाउद कर रहे हो, कोरोना का संकट है   : उपमुख्यमंत्री

डिजिटल डेस्क, मुंबई । प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने मुंबई बम धमाकों के मुख्य आरोपी दाऊद इब्राहिम के पाकिस्तान में होने को लेकर अपने ही अंदाज में जवाब दिया है। पुणे में पत्रकारों से बातचीत में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आप लोग दाऊद- दाऊद कर रहे हो, अभी कोरोना का संकट है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार और केंद्र के वरिष्ठ अधिकारी दाऊद के बारे में विश्व स्तर पर उचित चर्चा करेंगे। केंद्र सरकार इसके लिए सक्षम है। 

पुणे में आसपास के जिलों के भी मरीज आते हैं
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पुणे के शिवाजीनगर स्थित सरकारी इंजीनियरिंग महाविद्यालय परिसर में कोविड अस्पताल का ऑनलाइन लोकार्पण किया। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग दबी आवाज में बोल रहे हैं कि कोविड अस्पताल की जरूरत है क्या? इतने मरीज आने वाले हैं क्या? लेकिन जब हमने पुणे की समीक्षा की तो पता चला कि कोरोना के कुल मरीजों में से 20 प्रतिशत मरीज आसपास के जिलों से आते हैं। वहीं पुणे के महापौर में मुरलीधर मोहोल ने कहा कि शहर में कोरोना के मरीजों की संख्या को देखते हुए कोविड अस्पताल की जरूरत है। बता दें कि  इससे पहले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने कहा था कि शहर में कोरोना के मरीजों की संख्या को देखते हुए ऐसे अस्पतालों का निर्माण अनावश्यक है। 


 

Created On :   24 Aug 2020 6:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story