कोरोना मरीज ने 28 फरवरी को हयात में किया डिनर, होटल स्टॉफ को अलग रहने का निर्देश

Corona patient has dinner at Hyatt on February 28, instructing hotel staff to stay separate
कोरोना मरीज ने 28 फरवरी को हयात में किया डिनर, होटल स्टॉफ को अलग रहने का निर्देश
कोरोना मरीज ने 28 फरवरी को हयात में किया डिनर, होटल स्टॉफ को अलग रहने का निर्देश
हाईलाइट
  • कोरोना मरीज ने 28 फरवरी को हयात में किया डिनर
  • होटल स्टॉफ को अलग रहने का निर्देश

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली (आईएएनएस)। द हयात रीजेंसी दिल्ली ने मंगलवार को अपने कर्मचारियों को 14 दिनों तक अलग (सेल्फ-कारंटीन) रहने का निर्देश दिया। 28 फरवरी को एक कोविड-19 मरीज के होटल में डिनर करने का मामला सामने आने के बाद होटल ने यह कदम उठाया है।

हालांकि, होटल ग्राहकों के लिए खुला है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों द्वारा होटल को सेनिटाइज करने के बाद होटल ने एक बयान जारी कर कहा कि वह एहतियान यह कदम उठा रहा है।

बयान में कहा गया है, यह खबर मिलने के बाद प्रशासन की सलाह के अनुरूप, होटल ने विशेष एहतियाती संचालन प्रोटोकॉल को लागू कर दिया है, जिसमें रेस्तरॉ, सहयोगियों के लॉकर्स, सभी सार्वजनिक स्थानों, होटल के सभी मीटिंग एरिया की गहन सफाई की जा रही है।

बयान में कहा गया है, 28 फरवरी को जो स्टॉफ रेस्तरॉ में उपस्थित थे, उन सभी को 14 दिनों के लिए अलग रहने को कहा गया है। इसके अलावा होटल रोजाना अपने सभी कर्मचारियों और ठेकेदारों के शरीर का तापमान भी बिल्डिंग में प्रवेश करते समय और निकलते समय चैक कर रहा है।

 

Created On :   3 March 2020 2:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story