खुलेआम घूम रहे कोरोना मरीज, गांव भी जा रहे, महापौर ने किया निरीक्षण

Corona patient roaming freely, going to village too, Mayor inspected
खुलेआम घूम रहे कोरोना मरीज, गांव भी जा रहे, महापौर ने किया निरीक्षण
खुलेआम घूम रहे कोरोना मरीज, गांव भी जा रहे, महापौर ने किया निरीक्षण

डिजिटल डेस्क,नागपुर।  गीता मंदिर के सामने गुजरवाड़ी परिसर में निर्माणाधीन म्हाडा कॉलोनी के कामगार बस्ती में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के खुलेआम घूमने का खुलासा हुआ है। शिकायत मिलते ही महापौर दयाशंकर तिवारी ने अपनी टीम के साथ औचक निरीक्षण किया, तो कोरोना पॉजिटिव मरीज के अपने गांव जाने की जानकारी सामने आई। महापौर ने म्हाडा के व्यवस्थापन को नोटिस जारी करने के निर्देश देते हुए कल तक स्पष्टीकरण देने को कहा। रिपोर्ट आने के बाद दंडात्मक कार्रवाई करने और पुलिस कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। 

घूमते रहे बाजारों में : म्हाडा कॉलोनी में चल रहे निर्माण में लगभग 300 मजदूर कार्यरत हैं। कोरोना संक्रमण देखते हुए मनपा स्वास्थ्य विभाग ने यहां विशेष जांच शिविर लगाया। इसमें 6 कामगार पॉजिटिव पाए गए थे। 6 लोगों को दोबारा जांच करने कहा गया था। पॉजिटिव आए कामगारों को होम क्वारेंटाइन में रहने की सलाह दी गई थी, लेकिन उनके खुलेआम घूमने की, मास्क नहीं लगाने, कॉटन मार्केट, गणेशपेठ, गुजरवाड़ी क्षेत्र में खरीदी के लिए निकलने की शिकायत महापौर को फोन पर मिली थी। महापौर सहायक वैद्यकीय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विजय जोशी, डॉ. पोवाने, एनडीएस और मनपा के आर.आर. टी दस्ते सहित कामगार बस्ती पहुंचे। वहां ज्यादातर कामगार बिना मास्क के मिले। व्यवस्थापन के लोग उपस्थित नहीं थे। उन्हें फोन पर जानकारी दी गई, तो उन्होंने लेबर कॉन्ट्रैक्टर पर जिम्मेदारी डाल दी। लेबर कॉन्ट्रैक्टर ने अपना मोबाइल ही बंद कर लिया। कामगार बस्ती में 6 में से सिर्फ 2 ही पॉजिटिव मरीज मिले। अन्य अपने-अपने गांव जा चुके हैं।

Created On :   30 March 2021 6:17 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story