अमरावती में कोरोना मरीजों की संख्या 60 तक पहुंची

Corona patients reach 60 in Amravati
अमरावती में कोरोना मरीजों की संख्या 60 तक पहुंची
अमरावती में कोरोना मरीजों की संख्या 60 तक पहुंची

डिजिटल डेस्क, अमरावती। कोराना संक्रमण का दायरा अमरावती शहर में काफी बढ़ता जा रहा है। हर गुजरते समय के साथ शहर में कोरोना मरीजों की संख्या नए मुकाम पर पहुंच रही है। कोरोना संक्रमितों की संख्या 60 पर पहुच गई है।सोमवार के दोपहर तक जिला प्रशासन को प्राप्त हुए 54 रिपोर्ट मे से खोलापुरी गेट निवासी 13 वर्षीय बालक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। विशेष यह कि इस बालक के घर का कोई भी सदस्य संक्रमित न होने के बावजूद भी यह बालक कैसे संक्रमित हुआ इस बात की तह तक प्रशासन पहुँचने की कोशिश कर रहा है। इसके बाद प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार चार और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से अब शहर में कोरोनाग्रस्त कुल मरीजों की संख्या 60 हो चुकी है।

कोरोना संक्रमण अब शहर के दक्षिणी क्षेत्र से निकलकर अन्य परिसरों और ग्रामीण में अपने पैर पसार रहा है। बडनेरा, कंवरनगर और वरूड, शिराला कोरोना संक्रमण के नए ठिकाने बन चुके हैं। अब तक मिले कुल 60 संक्रमित मरीजों में से 9 मरीज शहर के दूसरे हिस्सों के हैं। जबकि लगभग 51 मरीज शहर के दक्षिणी क्षेत्र के बताए गए हैं। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शहर में प्रशासन की ओर से सतर्कता बढ़ा दी गई है। किंतु इसके बावजूद बीते एक सप्ताह में कोरोना मरीजों की संख्या में 3 गुना बढ़ोतरी दर्ज की गई है। शुक्रवार 25 अप्रैल तक शहर में कोरोनाग्रस्त मरीजों की संख्या 12 थी। जो कि अब 60 तक पहुंच चुकी  है। शहर में अब तक कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 10 हो चुकी है।इसके अलावा 5 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके है। जबकि 45 पर उपचार शुरू है।

Created On :   4 May 2020 5:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story