- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Corona probe in Delhi for 2400 rupees, Home Ministry fixed the price
दैनिक भास्कर हिंदी: Coronavirus: अब 2400 रुपये में होगा कोरोना टेस्ट, गृहमंत्रालय ने तय की कीमतें

हाईलाइट
- दिल्ली में कोरोना जांच 2400 रुपये में, गृह मंत्रालय ने तय की कीमत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, 17 जून (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोनावायरस की जांच को तेज करने के लिए गृह मंत्रालय ने एक समिति की सिफारिश के बाद कोरोना जांच की कीमत 2,400 रुपये तय की है। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्वीट किया, आम आदमी को राहत प्रदान करने के लिए गृह मंत्री अमित शाह के निर्देशों के अनुसार, गृह मंत्रालय द्वारा प्राप्त परीक्षण दरों पर उच्च स्तरीय विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट को आवश्यक कार्यवाही के लिए दिल्ली सरकार को भेज दिया गया है। निर्णय में कोरोना जांच की कीमत 2,400 रुपये तय की गई है।
दिल्ली सरकार को जारी किए गए निर्देश, 14 जून को गृह मंत्री द्वारा लिए गए निर्णयों के अनुसरण में दिल्ली में कोरोनावायरस की जांच दोगुना किया जा रहा है। मंत्रालय द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, 15 जून और 16 जून कुल 16,618 सैंपल लिए गए। इससे पहले 14 जून तक 4,000-4,500 सैंपलों की जांच हो रही थी। अब तक प्राप्त 6,510 सैंपल की रिपोर्ट 18 जून तक आ जाएगी।
गृह मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि दिल्ली के कई इलाकों में स्वास्थ्य सर्वेक्षण भी शुरू किया गया है। गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, 242 कंटेनमेंट जोन में 230466 की कुल जनसंख्या में से 177692 लोगों की जांच 15 और 16 जून को की गई थी, शेष बचे लोगों की जांच 20 जून तक पूरी कर ली जाएगी।
कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने देश भर में जांच की एक समान कीमत तय करने की मांग की। पटेल ने कहा है कि कोरोनावायरस जांच की कीमत देश की सभी निजी लैब्स में एक समान होनी चाहिए। पटेल ने कहा, निजी लैब्स में कोरोना जांच शुल्क देश के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग क्यों है। अहमदाबाद में यह 4,500 रुपये है, जबकि मुंबई में 2,200 रुपये है। केंद्र सरकार को राज्यों के साथ मिलकर देश भर में निजी लैब्स में एक समान मूल्य निर्धारण नीति लागू करने के लिए काम करना चाहिए। दिल्ली में, इससे पहले कोरोना जांच शुल्क 4,500 रुपये था।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एलओसी पर सघर्षविराम का उल्लंघन किया
दैनिक भास्कर हिंदी: बिहार : पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह कोरोना पॉजिटिव, एम्स में भर्ती
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना काल में पूर्व-मध्य रेलवे ने 4.84 लाख जरूरतमंदों को मुफ्त भोजन करवाया
दैनिक भास्कर हिंदी: पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बीच चल रही अहम बैठक
दैनिक भास्कर हिंदी: आंध्र में ट्रैक्टर-ट्रक भिड़त, 12 लोगों की मौत