- Home
- /
- अमरावती में नए इलाकों में पहुंचा...
अमरावती में नए इलाकों में पहुंचा कोरोना, 12 की रिपोर्ट पॉजिटिव

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती में कोरोना ने नए इलाकों में पैर पसार लिया है। शहर में गुरुवार 30 अप्रैल को फिर 12 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इसमें सोमवार 27 अप्रैल को कंवर नगर की गली नं. 4 में जिस व्यक्ति की मृत्यु हुई थी उसकी रिपोर्ट भी शामिल है। इसके साथ ही कोरोना से मरनेवालों का आंकड़ा 8 पर तथा संक्रमितों का आंकड़ा 40 पर पहुंच गया है। जिन 12 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है उनमें कंवर नगर के 3, तारखेड़ा के 2, खोलापुरी गेट परिसर के 2, हनुमान नगर के 2, नालसाबपुरा के 3 लोगों का समावेश है। अब तक कुछ चुनिंदा इलाकों में ही कोरोना संक्रमित पाए जा रहे थे लेकिन रिपोर्ट में कुछ नए इलाकों के मरीजों शामिल होने से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। धीरे-धीरे संक्रमण शहर के दक्षिणी क्षेत्र से निकलकर अन्य परिसरों में पैर पसार रहा है। बडनेरा व कंवर नगर कोरोना संक्रमण के नए ठिकाने बन गएहंै। अब तक मिले कुल 40 संक्रमित मरीजों में से 6 मरीज शहर के दूसरे हिस्सों के हैं।
यवतमाल में बढ़े 2 और मरीज ,88 संक्रमित
यवतमाल में गुरुवार सुबह नागपुर से और 2 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद संक्रमितों की संख्या 88 पर पहुंच गई है। यह लोग पहले से ही आइसोलेशन वार्ड में दाखिल थे। 88 में से १० मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। गौरतलब है कि, जिन 77 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, उनमें कोरोना के कोई लक्षण ही नहीं थे।
Created On :   30 April 2020 8:52 PM IST