गोरेवाड़ा में मृत बाघ की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव

Corona report of dead tiger in Gorewara negative
गोरेवाड़ा में मृत बाघ की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव
गोरेवाड़ा में मृत बाघ की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव

डिजिटल डेस्क, नागपुर । 23 जून को गोरेवाड़ा में मृत केटी-1 नामक बाघ की कोराेना रिपोर्ट निगेटिव आई। उधर, बाघ की मौत के कारणों की जानकारी नहीं हो पाई है। इसके लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। ताड़ोबा व्याघ्र प्रकल्प अंतर्गत केटी-1 बाघ ने 5 लोगों की जान ले ली थी। कोलारा, बामनगांव, सातारा में फरवरी से जून तक इस बाघ का आतंक था। 10 जून को इस बाघ को पकड़ा गया। 11 जून को इसे नागपुर के गोरेवाड़ा बचाव केन्द्र लाया गया। यहां 23 जून को अचानक उसकी मौत हो गई। उसके पिछले पैर में इनफेक्शन था। बाहर से कोई जख्म नजर नहीं आ रहा था। मौत का एक कारण यह भी माना जा रहा है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हकीकत सामने आएगी।
 

Created On :   27 Jun 2020 7:50 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story