जल्द ही खत्म होंगी कोरोना की पाबंदियां: आदित्य ठाकरे

Corona restrictions will end soon: Aditya Thackeray
जल्द ही खत्म होंगी कोरोना की पाबंदियां: आदित्य ठाकरे
राहत जल्द ही खत्म होंगी कोरोना की पाबंदियां: आदित्य ठाकरे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना के मामलों में दिन प्रतिदिन आ रही गिरावट के बीच राज्य के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा है कि जल्द ही सारे निर्बंध हटा लिए जाएंगे। किसी का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। छत्रपति शिवाजी पार्क फेस्टिवल में मौजूद पर्यावरण मंत्री ने कहा कि राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ की गई कार्रवाई भारतीय जनता पार्टी की चुनावी रणनीति का हिस्सा है। मलिक के खिलाफ की गई कार्रवाई के विरोध में किए गए आंदोलन में कांग्रेस, राकांपा व शिवसेना के नेता भी शामिल थे। उन्होंने कहा कि हम सभी इस मामले में एकजुट है। 

 उन्होंने कहा कि विद्यार्थी के शिक्षा से जुड़े हित को ध्यान में रखते हुए मुंबई महानगर पालिका व अन्य स्कूलो को दो मार्च 2022 से पूरी क्षमता के साथ ऑफलाइन शुरू किया जाएगा। तीन दिन तक चलने वाले शिवाजी पार्क फेस्टिवल में लोग कला,खेल व मराठी संस्कृति की अनूठी अनुभूति कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि जल्द ही कोरोना से पहले  के समय के मुताबिक  स्कूल शुरू किए जाएंगे। ताकि विद्यार्थियों के शैक्षणिक हित को सुरक्षित किया जा सके। कोरोना मरीजों की दिन प्रतिदिन घट रही संख्या को देखते हुए पर्यावरण मंत्री ने कहा जल्द ही सारे निर्बंध हटाए जाएंगे। किसी का कोई नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। शिवाजी पार्क फेस्टिवल में पर्यावरण मंत्री के साथ शिवसेना के कई सांसद व विधायक मौजूद थे। 
 

Created On :   26 Feb 2022 7:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story