जिला न्यायालय परिसर में कोरोना नियमों की धज्जियां

Corona rules flouting in district court premises
जिला न्यायालय परिसर में कोरोना नियमों की धज्जियां
नागपुर जिला न्यायालय परिसर में कोरोना नियमों की धज्जियां

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला न्यायालय परिसर में दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन कराने का आदेश होने के बावजूद सोमवार को जिला प्रशासन की लापरवाही सामने आई। दिशा-निर्देशों की खुलेआम धज्जियां उड़ीं। न्यायालय परिसर में लोगों का जगह-जगह जमावड़ा लगा रहा। 
दोनों द्वार से लोगों की आवाजाही बनी रही : प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एस.बी. अग्रवाल ने कोरोना के मद्देनजर एसओपी जारी की थी। जिला बार एसोसिएशन को व्यापक एहतियात बरतने निर्देश दिया गया। एसओपी में मामले की सुनवाई से संबंधित वकीलों को ही उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया। साथ ही वकीलों समेत सभी को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग रखने का भी निर्देश दिया गया था। बावजूद जिला न्यायालय में सोमवार को भीड़ नजर आई। दोनों ओर के मुख्य द्वार पर जांच के व्यापक इंतजाम नहीं होने से नागरिकों की आवाजाही बनी रही।  
 

Created On :   11 Jan 2022 4:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story