कोरोना ने औरंगाबाद में ली फिर सात लोगों की बलि, 22 नए पाजिटिव

Corona sacrificed five people together in Aurangabad 57 killed so far
कोरोना ने औरंगाबाद में ली फिर सात लोगों की बलि, 22 नए पाजिटिव
कोरोना ने औरंगाबाद में ली फिर सात लोगों की बलि, 22 नए पाजिटिव

डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद । मंगलवार को जिले में 22 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1327 पर पहुंच गया है। इसी के साथ पहली बार एक दिन में औरंगाबाद शहर के चार एवं सिल्लोड़ तहसील के एक कोरोना मरीज सहित सात की मौत होने से  दहशत व्याप्त हो गई है। इस तरह जिला-परिसर में कोरोना से अब तक कुल 57 मौतें हो चुकी हैं। इनमें एक पुरुष व चार महिलाएं शामिल हैं।

शिरपुर में कोराेना से 3 की मौत
धुलिया जिले की शिरपुर तहसील में  कोरोना ने पहली बार तीन लोगों की बलि ली है। अभी तक तहसील में मृत्यु का आंकड़ा शून्य था। कुछ समय पहले शिरपुर में कोरोना का एक भी मरीज नहीं था, पर अब 10 लोग संक्रमित मिल चुके हैं जिनमें से दो लोग इलाज के बाद घर चले गए व तीन लोगों की  मौत हो गई।

 

 

Created On :   26 May 2020 5:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story