- Home
- /
- कोरोना : मेयो से और तीन लोग ठीक...
कोरोना : मेयो से और तीन लोग ठीक होकर घर गए

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शनिवार का दिन कोरोना के लिए कुछ राहत भरा रहा। इंदिरा गांधी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (मेयो) में भर्ती खामला निवासी फुटवियर व्यापारी के परिवार के तीन सदस्यों को अस्पताल से स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। इन लोगों की दोबार जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद यह निर्णय लिया गया है।
जानकारी के अनुसार फुटवियर व्यापारी को 26 मार्च को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मनपा ने तत्काल उसके परिवार के सदस्यों को आइसोलेटेड किया था। उसी दिन उनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए थे जिस पर 27 मार्च को उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिससे शहर में हड़कंप मच गया था। शनिवार को आइसोलेटेड के 14 दिन पूरे होने के साथ ही उनकी जांच रिपोर्ट आने के बाद अस्पताल से उनकी छुट्टी कर दी गई। फुटवियर व्यापारी की चेन में शामिल 7 लोग अब भी उपचाररत है जिसमें 2 उसके परिवार के है
यह था मामला
खामला निवासी फुटवियर व्यापारी अपने मैनेजर के साथ 16 मार्च को तमिलनाडू एक्सप्रेस से नागपुर से दिल्ली गया था। 17 मार्च को दिल्ली वह दिल्ली में अपनी खरीदी करके शाम को तेलंगाना एक्सप्रेस में सवार होकर 18 मार्च को नागपुर पहुंचा था। इसके बाद लक्षणों के आधार पर मेयो में उपचार के लिए पहुंचे जहां जांच के बाद 26 मार्च को उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद उनके संपर्क में आने वाले सभी की जांच की गई जिसमें उनके माँ, पत्नी, बेटा के अलावा भाई और भाई की बेटी, कर्मचारी और कर्मचारी की बेटी सहित 11 लोगों को कोरोना होने की पुष्टि हुई थी। शुक्रवार को फुटवियर व्यापारी की अस्पताल से छुट्टी कर दी गई जबकि शनिवार को उसकी माँ, पत्नी और बेटा को भी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। इस चेन के 7 लोगों का उपचार मेयो और शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (मेडिकल) में आइसोलेटड किया जा रह है। जल्द ही उनको भी अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाएगा।
Created On :   11 April 2020 8:29 PM IST