कोरोना टीकाकरण से आमजना में बढ़ा उत्साह संक्रमण से बचाव की उम्मीदें बढ़ी!

Corona Vaccination Increases Ejaculation Enthusiasm Expectations From Infection Increased!
कोरोना टीकाकरण से आमजना में बढ़ा उत्साह संक्रमण से बचाव की उम्मीदें बढ़ी!
कोरोना टीकाकरण से आमजना में बढ़ा उत्साह संक्रमण से बचाव की उम्मीदें बढ़ी!

डिजिटल डेस्क | कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन के प्रयासो से तथा कलेक्टर राजीव रंजन मीना के निर्देशानुसार जिले में द्वितीय चरण का कोरोना वैक्सिनेशन प्रारंभ हो गया है। आमजनो में वैक्सिनेशन को लेकर काफी उत्साह है।

बढ़ी संख्या में 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग जिला चिकित्सालय सहित निर्धारित वैक्सिनेशन सेंटरो में पहुंचकर टीकाकरण का पंजीयन करा रहे हैं।

अपनी बारी का इंतजार करते हुये टीकाकरण करा रहे है।

कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने 60वर्ष से अधिक आयु के नागरिको से अपील किया है कि अपने-अपने आधार कार्ड या बोटर कार्ड के साथ जिला अस्पताल या अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रो में पहुंचकर टीकाकरण कराये।

Created On :   4 March 2021 2:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story