कोरोना वार्ड के डॉक्टर खेल से दूर करेंगे टेंशन

Corona Wards doctors will remove tension from the game
कोरोना वार्ड के डॉक्टर खेल से दूर करेंगे टेंशन
कोरोना वार्ड के डॉक्टर खेल से दूर करेंगे टेंशन

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  कोराेना वार्ड में लगातार ड्यूटी करने वाले चिकित्सकों को तनावमुक्त करने के लिए सराहनीय पहल की जा रही है। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (मेडिकल) में टेनिस कोर्ट बनाया जा रहा है। ताकि लगातार काम करने वाले डॉक्टर टेनिस खेलकर खुद को तनावमुक्त कर सकेंगे। अगले 15-20 दिन में मेडिकल में टेनिस कोर्ट बनकर तैयार हो जाएगा। लगातार दबाव में काम करने, घंटों पर्सनल प्रोटक्शन इक्यूपमेंट (पीपीई) किट पहनकर रहना अब रोज की बात हो गई है। महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (मार्ड) की ओर से विशेष व्याख्यान का आयोजन किया जा रहा है। मनोरोग विशेषज्ञ शंका-सवालों का समाधान करते हैं। कोरोना के चलते निर्माण हुई संकट की इस घड़ी में जहां मेडिकल पेशे से जुड़े हर वर्ग की सराहना की जा रही है वहीं तनाव से मुक्ति के उपाय भी बताए जा रहे हैं।

Created On :   5 Jun 2020 6:02 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story