होली पर कोरोना का पहरा, 29 मार्च को संपूर्ण लॉकडाउन

Corona watch over Holi, complete lockdown on March 29
होली पर कोरोना का पहरा, 29 मार्च को संपूर्ण लॉकडाउन
होली पर कोरोना का पहरा, 29 मार्च को संपूर्ण लॉकडाउन

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मनपा प्रशासन ने विविध पाबंदियां लगाई हैं। 28 और 29 मार्च को होलिका दहन, होली (रंगपंचमी) और शब-ए-बारात के अवसर पर भीड़ अनियंत्रित होने की आशंका के मद्देनजर संशोधित आदेश जारी कर सार्वजनिक रूप से उत्सव मनाने पर पाबंदी लगा दी गई है। इस कालावधि में पांच से अधिक व्यक्तियों के शासकीय, अर्धशासकीय कार्यस्थल पर इकट्ठे होने पर रोक लगा दी गई है। हालांकि, 27 और 28 मार्च को बाजार शाम 4 बजे तक खुला रहेगा। 29 मार्च को "संपूर्ण लॉकडाउन" रहेगा। निजी अस्थापना, कार्यालय, मार्केट व दुकानें, लाइब्रेरी, अध्ययन कक्ष, होटल, रेस्टाेरेंट, भोजनालय में डाइनिंग सुविधा बंद रहेगी। पार्सल सुविधा शाम 7 बजे तक चालू रखी जा सकेगी। आवश्यक सेवा से संबंधित सब्जी, किराना, मांस, मटन, अंडे की दुकानें दोपहर 1 बजे तक खुली रखने की अनुमति दी गई है।

29 मार्च : यह बंद रहेगा
सभी निजी आस्थापना व कार्यालय बंद।
दुकानें, मार्केट नहीं खुलेंगे। 
लाइब्रेरी व अध्ययन कक्ष बंद रहेंगे।
होटल, रेस्टाेरेंट, भोजनालय में डाइनिंग सेवा बंद

यह चालू रहेगा
होटल, रेस्टाेरेंट, भोजनालय से पार्सल सुविधा शाम 7 बजे तक।
एकल (स्टैंड अलोन) सब्जी, किराना, मांस, मटन, अंडे की दुकानें दोपहर 1 बजे तक।

यह रहेगी पाबंदी...
एक जगह पांच से अधिक व्यक्ति इकट्ठे नहीं हो सकेंगे।
होलिकादहन, होली (रंग पंचमी), शब-ए-बारात का सार्वजनिक रूप से आयोजन नहीं कर सकेंगे।
रैली, शोभायात्रा निकालने पर रोक।
आवश्यक काम के सिवा घर से बाहर निकलने पर पाबंदी।
जिन सेवाओं को अनुमति दी गई है, उसे कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य।

Created On :   27 March 2021 3:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story