- Home
- /
- कोरोना का असर दिव्यांगों पर,...
कोरोना का असर दिव्यांगों पर, ऑनलाइन पढ़ाई पिछड़े

डिजिटल डेस्क,नागपुर। बच्चों की पढ़ाई पर कोरोना का भारी असर हुआ है। ऑनलाइन क्लासेस ली जा रही है, लेकिन नेटवर्क की समस्या और आर्थिक परेशानी के कारण अनेक बच्चे मायूस हो रहे हैं। दिव्यांग बच्चों की परेशानी तो और भी ज्यादा है।
स्पेशल टीचर कम
जिले में दिव्यांग बच्चों के लिए 69 स्कूल हैं, जिसमें 1500 से अधिक विद्यार्थी हैं। दृष्टिबाधित दिव्यांग के लिए करिकुलम तैयार कर मोबाइल पर लोड नहीं किया गया है। इन बच्चों में अधिकतर बच्चे आसपास के गांव हैं। कई बच्चे ऐसे हैं, जिनके पास मोबाइल नहीं है। कई गांव ऐसे हैं, जहां नेटवर्क की समस्या है। दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने के लिए स्पेशल टीचर्स की वैसे भी कमी है।
हॉस्टल भी बंद, इसलिए परेशानी
कोरोना का असर दिव्यांग बच्चों की पढ़ाई पर पड़ रहा है। ज्यादातर बच्चे बाहर के हैं। हॉस्टल बंद होने से बच्चों को परेशानी हो रही है। छोटे बच्चे दीक्षाभूमि स्थित अंधविद्यालय में रहते हैं, लेकिन अभी वो भी बंद है। दृष्टिबाधित बच्चों के लिए मोबाइल करिकुलम तैयार नहीं किया है। इस जल्द ही किया जाना चाहिए, ताकि उनकी पढ़ाई पर असर ना हो।
-शिरीष दारव्हेकर, कार्यकारिणी सदस्य समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल
ऑनलाइन ली जा रही क्लासेस
^दिव्यांग बच्चों की ऑनलाइन क्लास ली जा रही है। अगर कोई बच्चे छूट भी गए हैं, तो उनको घर जाकर भी शिक्षकों द्वारा पढ़ाया जा रहा है। शिक्षक बच्चों को क्या पढ़ा रहे हैं, इसकी डेली रिपोर्टिंग मुख्यालय को की जाती है। जिनके पास मोबाइल नहीं है, उनके लिए टीचर उनके घर जाकर पढ़ाते हैं। -बाबासाहेब देशमुख, जिला समाज कल्याण अधिकारी
Created On :   5 Aug 2021 2:32 PM IST