- Home
- /
- कम आयु वर्ग पर अधिक हावी रही कोरोना...
कम आयु वर्ग पर अधिक हावी रही कोरोना की तीसरी लहर

डिजिटल डेस्क, अमरावती । कोरोना की तीसरी लहर का असर अब अमरावती में सामान्य होता दिखाई दे रहा है। इस लहर के दौरान अब तक कुल 7 हजार 806 लोग कोरोनाग्रस्त पाए गए हैं। इनमें से सबसे अधिक मरीज 21 से 30 वर्ष की आयु में पाए गए है। इनकी संख्या 1 हजार 963 है। जबकि 60 वर्ष से अधिक कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 हजार 499 बताई गई है। जिले में जनवरी की शुरुआत होते ही कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज होने लगी थी। 22 जनवरी को जिले में सर्वाधिक 611 मरीज पाए गए।
जनवरी के खत्म होते ही कोरोना संक्रमण भी खत्म होने लगा है। इस दौरान सरकार द्वारा कोरोना का संपूर्ण टीका प्राप्त कर चुके लोगों के लिए बूस्टर डोज की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। तीसरी लहर के दौरान संक्रमित पाए गए कुल कोरोना संक्रमितों ने 0 से 10 वर्ष आयु वर्ग में आने वाले बच्चों की संख्या 493 रही है जो कि करीब 10 प्रतिशत से अधिक है। इसके अलावा 10 से 20 वर्ष की आयु में संक्रमित पाए जाने वालों की संख्या 1651 है। संक्रमण की पहली व दूसरी लहर की तुलना में तीसरी लहर में संक्रमित होने वाले कम आयु वर्ग की तुलना में औसतन इस बार कम आयु वर्ग के लोगों में संक्रमण अधिक पाया गया है।
Created On :   14 Feb 2022 12:53 PM IST