अमरावती में कोरोना संदिग्ध की मृत्यु,लक्षण पाए जाने पर चल रहा था इलाज

Coronation suspect in Amravati was on treatment after symptoms were found
अमरावती में कोरोना संदिग्ध की मृत्यु,लक्षण पाए जाने पर चल रहा था इलाज
अमरावती में कोरोना संदिग्ध की मृत्यु,लक्षण पाए जाने पर चल रहा था इलाज

डिजिटल डेस्क, अमरावती। कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद शहर के सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल में उपचाररत 59 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। स्वास्थ्य विभाग को अब उसकी रिपोर्ट का इंतजार है। इससे पूर्व गुरुवार 2 अप्रैल को भी हाथीपुरा निवासी कोरोना संक्रमित की मृत्यु हो गई थी। ऐसे में एक और व्यक्ति की मृत्यु से शहर में दहशत व्याप्त हो गई है।  शहर के सुफियान नगर नंबर 2 निवासी इस व्यक्ति को सोमवार 6 अप्रैल को कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर गंभीर स्थिति में अस्पताल में दाखिल करवाया गया था।

चिकित्सकों ने उसके थ्रोट स्वैब के नमूने जांच के लिए नागपुर भेजे हैं लेकिन रिपोर्ट आने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। शहर में हाल ही में कोरोना से एक व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है। यह इस तरह का दूसरा मामला है। हालांकि रिपोर्ट आने के बाद ही कोरोना से मृत्यु की पुष्टि हो पाएगी। घटना के बाद सुफियान नगर क्षेत्र को सील कर दिया गया है। साथ ही मृतक के परिजनों की भी जांच कर उन्हें आइलसोलेट किया गया है।मृतक के एक माह की दिनचर्या का विवरण भी मांगा गया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह एक माह में किस-किस से मिला। दूसरी ओर सूफियान नगर के कई नागरिक  खुद को संक्रमण से बचाने के लिए अपने-अपने घरों में ताले लगाकर अन्यत्र रिश्तेदारों के यहां रहने चले गए हैं  जिससे प्रशासन का सिरदर्द  बढ़ गया है। 

 

 

Created On :   7 April 2020 1:02 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story