- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- coronavirus live update in Maharashtra Coronavirus in pune mumbai nagpur maharashtra health minister
दैनिक भास्कर हिंदी: Coronavirus: महाराष्ट्र में बेकाबू हुआ कोरोना, स्वास्थ्य मंत्री बोले- वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो गया

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना संक्रमण बढ़ते मामलों में महाराष्ट्र देश का सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। यहां कोरोना की रफ्तार बेकाबू हो चुकी है। राज्य के मुंबई, नागपुर, पुणे जिले सबसे ज्यादा संक्रमित हैं। राज्य में कोरोना की स्थिति चिंताजनक हो चुकी है। खुद स्वास्थ्य मंत्री ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने ये भी बताया है कि राज्य में वैक्सीन के स्टॉक में कमी आ गई है। अब सिर्फ तीन दिन का स्टॉक ही बचा है। वैक्सीनेशन के लिए आंध्र प्रदेश राज्य सरकार से 1 करोड़ वैक्सीन डोज की मदद मांगी है।
राज्य में कोरोना से हालात इतने ज्यादा बिगड़ चुके हैं। संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा होने की वजह से अब अस्पतालों में बेड की कमी आ गई है। यही वजह है कि इलाज के लिए आने वाले मरीजों को अब प्राइवेट होटलों और स्कूलों में प्राइवेट वार्ड बनाकर उन्हें रखा जा रहा है। कुछ शहरों में तो परिस्थिति यह भी हैं कि कई शवों का एक साथ अंतिम संस्कार करना पड़ रहा है।
महाराष्ट्र राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 55,469 नए कोरोना के मामले मिले हैं। वहीं, राज्य में एक बार फिर कोरोना के 55 हजार नए मामले देखने को मिले है,जबकि 24 घंटों में 297 मौते हुई हैं। इस हिसाब से देखा जाए तो राज्य में हर 5 मिनट में एक कोरोना मरीज दम तोड़ रहा है।
अस्पतालों में मरीजों के लिए बेड कम पड़ रहे
वहीं, दूसरी और राज्य में परिस्थिति इतनी ज्यादा गंभीर हो चुकी हैं की हॉटस्पाट जिलें में आईसीयू बेड और ऑक्सीजन की कमी आई है। पुणे में हालात इतने ज्यादा गंभीर हैं की अस्पतालों में वेटिगं एरिया में भी ऑक्सीजन बेड लगाने की नौबत आ गई है, ताकि मरीज लौट कर ना जाए और उनकी जान बच जाए। मुंबई के 92% आईसीयू, 93% वेंटिलेटर बेड फुल हैं। जीवनरक्षक दवा रेमडेसिविर के लिए फिर लंबी क़तार दिखने लगी है। महाराष्ट्र के सबसे प्रभावित ज़िले पुणे में आईसीयू-ऑक्सीजन बेड फ़ुल है इसलिए पिंपरी इलाके के यशवंतराव चव्हाण मेमोरियल (YCM) अस्पताल ने लोगों को लौटाने के बजाए, वेटिंग एरिया में ही 7ऑक्सीजन बेड लगाए हैं। इस पहल से मरीज़ों की जान बच रही है। बीड जिलें में स्थिति इतनी ज्यादा गंभीर है की पिछले दिनों में लगभग 500 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। यहां मौतों की संख्या बढ़ रही है। बीड ज़िले में बीते 24 घटों में 741 संक्रमित मिले हैं और 8 मौतें हुईं हैं।
वैक्सीन के स्टॉक में आई कमी
वहीं महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि राज्य में वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो गया है, सिर्फ तीन दिन का स्टॉक बचा है, इस वजह से वैक्सीनेशन केंद्रो पर पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन नहीं होने के कारण हमें लोगों को बिना वैक्सीन दिये उन्हें वापिस भेजना पड़ रहा हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से फौरन वैक्सीन की सप्लाई करने को कहा है। उन्होंने अपनी बात रखते हुए यह भी कहा की हमने केंद्र सरकार से अपील कि हैं की 20 से 40 उम्र वालें लोगों को भी कोरोना वैक्सीन लगाने की शुरुआत करना चाहिए।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना का खतरा बढ़ा: महाराष्ट्र समेत 5 राज्यों में स्थिति चिंताजनक, 24 घंटे में मिले 96 हजार से ज्यादा कोरोना केस
दैनिक भास्कर हिंदी: बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी महाराष्ट्र सरकार, इस्तीफे के बाद देशमुख दिल्ली रवाना
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र में कोरोना से निपटने के लिए बड़ी तैयारी, वैक्सीनेशन पर पीएम करेंगे बात, जानिए - नागपुर सहित विदर्भ के आंकड़े
दैनिक भास्कर हिंदी: सीबीआई को जांच सौंपे जाने के बाद महाराष्ट्र के गृहमंत्री का इस्तीफा, हर महीने 100 करोड़ रुपए की वसूली के आरोप लगे थे
दैनिक भास्कर हिंदी: महामारी से सर्वाधिक प्रभावित रहता है पश्चिम भारत, कारण खोज रही है महाराष्ट्र सरकार