Coronavirus in Delhi: देश की राजधानी में 24 घंटे में 348 लोगों की कोरोना से मौत, फिर बना नया रिकॉर्ड

Coronavirus live updates in Delhi New cases of coronavirus in Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal
Coronavirus in Delhi: देश की राजधानी में 24 घंटे में 348 लोगों की कोरोना से मौत, फिर बना नया रिकॉर्ड
Coronavirus in Delhi: देश की राजधानी में 24 घंटे में 348 लोगों की कोरोना से मौत, फिर बना नया रिकॉर्ड

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से 348 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में अभी तक 1 दिन में कोरोना के कारण होने वाली मौतों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी दर 32 फीसदी से अधिक है। शुक्रवार को सामने आए नतीजों के मुताबिक, दिल्ली में 24 घंटे के दौरान 24 हजार से अधिक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

दिल्ली सरकार के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना की जांच के लिए 75,037 टेस्ट किए गए इनमें से 24,331 व्यक्ति कोरोना वायरस से ग्रस्त पाए गए हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी दर 32.43 फीसदी है। हालांकि एक और जहां 24 हजार से अधिक नए कोरोना रोगियों का पता चला है। वहीं, इन्हीं 24 घंटे के दौरान 23,572 व्यक्ति कोरोना की बीमारी को हराकर स्वस्थ भी हुए हैं। दिल्ली में अभी तक 13,541 व्यक्तियों की मौत कोरोना के कारण हो चुकी है। दिल्ली में फिलहाल 92,029 एक्टिव कोरोना रोगी हैं। इनमें से 48,502 कोरोना रोगी होम आइसोलेशन में रहकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।

इस बीच अस्पतालों में बेड की कमी को दूर करने के लिए दिल्ली के बुराड़ी में 1000 बेड का अस्थायी कोविड केयर सेंटर बनाया जा रहा है। ऑक्सीजन समर्थित इकाइयों के साथ बुराड़ी ग्राउंड को 1000 बिस्तरों वाले कोविड सुविधा केंद्र में बदलने की तैयारी चल रही है। दिल्ली सरकार की ओर से शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन इस अस्थायी कोविड केंद्र का निरीक्षण किया।

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि कार्य की समीक्षा करने के लिए शुक्रवार को मैदान का दौरा किया। जल्द ही सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी। बुराड़ी में स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी संत कृपालु आश्रम का दौरा किया। यहां कोरोना रोगियों के लिए जो 1000 बेड स्थापित किए जा रहे हैं। उन में ऑक्सीजन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

 

Created On :   24 April 2021 5:09 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story