- Home
- /
- कोरोना बढ़ा सकता है, लर्निंग लाइसेंस...
कोरोना बढ़ा सकता है, लर्निंग लाइसेंस धारकों की परेशानी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना के कारण लर्निंग लाइसेंस हासिल कर चुके वाहनधारकों की परेशानी बढ़ सकती है। अप्रैल में स्थाई लाइसेंस के लिए जिन लोगों को डेट मिली थी। उनके लिए अभी तक कोई दिशा-निर्देश नहीं आये हैं। जबकि स्थाई लाइसेंस व अन्य प्रमाणपत्रों के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिये गए हैं। ऐसे में लर्निंग लाइसेंसधारकों को फिर से लाइसेंस प्राप्त करने के लिए कवायदें करनी पड़ सकती है।
अधिकृत आंकड़ों की बात करें तो शहर में 12 लाख से ज्यादा वाहन है। लर्निंग लाइसेंस की संख्या बहुत कम है। गाड़ी चलाने के लिए लाइसेंस जरूरी है। ऐसे में आरटीओ कार्यालय में दस्तावेज आदि की प्रक्रिया पूरी कर वाहनधारकों को लाइसेंस प्राप्त करना होता है। प्रक्रिया की बात करें तो पहले लर्निंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन डेट लेनी पड़ती है। फिर इस डेट पर कार्यालय में जाकर ऑनलाइन एक्जाम देना पड़ता है। इसके बाद स्थाई लाइसेंस के लिए कार्यालय में बुलाया जाता है। जिसके बाद ट्रायल लेकर यदि वाहनधारक पास होता है, तो उसे लाइसेंस दिया जाता है। लेकिन इस पूरी प्रक्रिया में 3 माह तक का समय लग जाता है। यदि उम्मीदवारों की संख्या ज्यादा रहे तो और भी समय लगता है। पहली प्रक्रिया ज्यादा परेशानी से भरी होती है।
ऑनलाइन अपाइमेंट लेकर लर्निंग लाइंसेंस के लिए जाना फिर दस्तावेज को जमा करने के बाद लंबी-लंबी कतार में लगकर लर्निंग लाइसेंस के एक्जाम तक पहुंचना परेशानी भरा होता है। एक बार यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवार ऑनलाइन परिक्षा में पास होता है, तो फिर उसे आसानी से स्थाई लाइसेंस के लिए केवल कार्यालय में आकर ट्रायल देना पड़ता है। लेकिन इस बार लर्निंग लाइसेंस हासिल करनेवालों को फिर से यह कवायदें करनी पड़ सकती है। क्योंकि अप्रैल में जिन लोगों लर्निंग लाइसेंस के लिए डेट दी गई थी। उनको लेकर कोई दिशा-निर्देश नहीं आये हैं। कोरोना के कारण सभी तरह के कामकाज ठप पड़े हैं। न स्थाई लाइसेंस से लेकर विभिन्न प्रमाणपत्रों के अप्रैल माह में दी जानेवाली अवधि आगे बढ़ा दी गई है। लेकिन अभी तक लर्निंग लाइसेंस को लेकर कोई डेट नहीं आने से सैकड़ों लर्निंग लाइसेंस धारकों की चिंता बढ़ी है।
लर्निंग लाइसेंस को लेकर अभी तक हमारे पास कोई गाइडलाइन नहीं आई है। - अतुल आदे, डिप्टी आरटीओ, शहर आरटीओ
Created On :   13 April 2020 4:28 PM IST