- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Coronavirus update news in madhyapradesh
दैनिक भास्कर हिंदी: Coronavirus in MP: अब तक 414 मौतें और 9638 संक्रमित, शिवराज बोले- इंदौर में फरवरी में ही फैल गया था कोरोना, सरकार आइफा में व्यस्त थी

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 237 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमित मरीजों की संख्या बीते 24 घंटों में बढ़कर 9638 तक जा पहुंची, वहीं मौत का आंकड़ा बढ़कर 414 हो गया। वहीं सोमवार को इंदौर पहुंचे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्ववर्ती कमल नाथ सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि इंदौर में फरवरी में ही कोरोना फैला चुका था, टेस्टिंग के कोई इंतजाम नहीं थे। तत्कालीन सरकार आईफा के आयोजन में व्यस्त थी, कोरोना को लेकर कोई बैठक नहीं हुई, बैठक हुई तो आईफा के लिए।
चौथी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार सोमवार को इंदौर पहुंचे चौहान ने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। उन्होंने आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम में इंदौर में फैली कोरोना महामारी के लिए सीधे तौर पर तत्कालीन कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया।
कमलनाथ सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए कोई तैयारी नहीं की
चौहान ने कहा, इंदौर में कोरोना फरवरी में ही फैला चुका था, अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों से लोग आ रहे थे, परीक्षण की कोई व्यवस्था नहीं थी। तत्कालीन मुख्यमंत्री ने कोई बैठक नहीं की। एक बैठक जरूर हुई थी और वह थी आईफा के लिए। टिकट को लेकर मारामारी थी, यह तय कर दिया गया था कि जो हिस्से देगा, उसे पास मिलेगा, कोरोना से निपटने के लिए जो तैयारी होनी चाहिए थी, वह नहीं थी।
चौहान ने आगे कहा कि इंदौर में कोरोना फैलने के बाद भी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें आ रही थीं। कोरोना पॉजिटिव आते थे, स्क्रीनिंग की व्यवस्था नहीं थी, सैंपल लेने की व्यवस्था ही नहीं थी। कई बस्तियों में कोरोना फैल गया था। यह आपराधिक लापरवाही है।
राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 9638 हुई
स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 9638 हो गई है। इंदौर में 36 नए मामले सामने आए, जिससे मिनी मुंबई कहलाने वाले इस शहर में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 3785 हो गई। राजधानी भोपाल में 50 नए मामले सामने आने से मरीजों की संख्या बढ़कर 1822 तक पहुंच गई। महाकाल की नगरी उज्जैन में मरीजों की संख्या 737 हो गई है।
मरने वालों की संख्या बढ़कर 414 हुई
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना से दो और मरीजों की मौत हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 414 हो गई है। अब तक इंदौर में 157, भोपाल और उज्जैन में 64-64 और बुरहानपुर में 18 लोगों की मौत हो चुकी है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: Coronavirus in world: दुनिया में अब तक 71.45 से ज्यादा मरीज, सिर्फ 5 देशों में कोविड-19 के आधे से ज्यादा मामले
दैनिक भास्कर हिंदी: बिहार में कोरोना के अब 5,247 मरीज, अब तक 31 मौतें
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली में कोरोना से 62 और मौतें, एक हजार नए मामले
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना रोगियों के उपचार को लेकर सीएम और एलजी में तकरार
दैनिक भास्कर हिंदी: बिहार में कोरोना संक्रमितों में 71 फीसदी से ज्यादा प्रवासी