- Home
- /
- पदोन्नति और नियमितिकरण में...
पदोन्नति और नियमितिकरण में फर्जीवाड़ा, बाबू सस्पेंड, CMHO को नोटिस

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। स्वास्थ्य विभाग में पदोन्नति और नियमितिकरण में किए गए फर्जीवाड़े की जांच में दोषी बाबू को सस्पेंड कर दिया गया है, वहीं सीएमएचओ को नोटिस थमाया गया है। बताया जा रहा है कि सीएमएचओ ऑफिस में पदस्थ सहायक ग्रेड दो यूपी कांबले ने बीते सितंबर माह में मलेरिया फील्ड वर्कर आनंद नांदेकर को एलडीसी पद पर पदोन्नत और कुष्ठ विभाग में पदस्थ संविदा वाहन चालक संतोष डेहरिया को नियमित कर दिया गया था। भोपालस्तर पर इस मामले की शिकायत होने पर स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा ज्वाइन डायरेक्टर जबलपुर डॉ.रंजना गुप्ता को जांच सौंपी गई थी। जांच में पाया गया कि पदोन्नति में रोक के बावजूद कर्मचारी की पदोन्नति कर दी गई। वहीं नियम विरुद्ध तरीके से संविदा कर्मचारी को नियमित कर दिया गया। जांच में दोषी पाए गए सहायक ग्रेड दो और लीगल प्रभारी यूपी कांबले को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन के दौरान यूपी कांबले को नरसिंहपुर सीएमएचओ कार्यालय में अटैच किया गया है।
सीएमएचओ से मांगा जवाब-
नियम विरुद्ध किए गए आदेशों की जांच कर रही जेडी डॉ.गुप्ता ने सीएमएचओ डॉ.जेएस गोगिया को भी नोटिस थमाया है। अनियमितता पर नोटिस जारी कर जेडी ने 15 दिन में सीएमएचओ से जवाब मांगा है। वहीं संतोषजनक जवाब न होने पर एक पक्षिय कार्रवाई की हिदायत दी गई है।
दोनों आदेश किए निरस्त-
शासन के नियमों को तांक पर रखकर की गई पदोन्नति और नियमितिकरण के आदेश को जेडी ने निरस्त कर दिया है। सितंबर माह से एलडीसी का कार्य संभाल रहे आनंद नांदेकर को वापस फील्ड वर्कर के पद पर कार्य करना होगा। इसी तरह संतोष डेहरिया को संविदा वाहन चालक के रूप में काम करना होगा।
क्या कहते हैं अधिकारी-
ज्वाइन डायरेक्टर जबलपुर डॉ.रंजना गुप्ता द्वारा निलंबन की कार्रवाई की जानकारी मिली है, हालांकि देर शाम तक मेरे पास आदेश नहीं आए है। आदेश देखने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।
- डॉ.जेएस गोगिया, सीएमएचओ
Created On :   6 April 2018 1:26 PM IST