1.42 करोड़ का वैट चुरानेवाले कपास व्यवसायी नामजद

Cotton trader named for stealing VAT of 1.42 crores
1.42 करोड़ का वैट चुरानेवाले कपास व्यवसायी नामजद
सरकार को लगाया चूना 1.42 करोड़ का वैट चुरानेवाले कपास व्यवसायी नामजद

अमरावती।  जुना सराफा परिसर में विदर्भ कॉटन नामक कंपनी स्थापित कर कपास और रुई खरीदी का व्यवसाय कर सरकार का 1 करोड़ 42 लाख 47 हजार 583 रुपए का वैट चोरी करने के मामले में तीन कपास व्यवसायियों के खिलाफ खोलापुरी गेट पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आरोपियों में बुधवारा निवासी सुरेश शंकरराव अनासाने (71), शनि मंदिर सक्करसाथ निवासी संजय प्रयाल (48) और जुना सराफा निवासी गोपाल मुकुंद निर्मल का समावेश है। राज्य कर निरीक्षक कार्यालय में कार्यरत सुशांत दिगंबर मेश्राम (36) ने थाने में दर्ज शिकायत में कहा है कि तीनों आरोपियों ने विदर्भ कॉटन नामक कंपनी स्थापित की है। जिसका कार्यालय जुना सराफा स्थित कालाराम मंदिर के पास है। 
तीनों का कपास व रुई की गांठ खरीदी का व्यवसाय है। शिकायत में कहा गया है कि सुरेश अनासाने ने महाराष्ट्र मूल्यवर्धित कानून व केंद्रीय बिक्री कर कानून अंतर्गत वैट पंजीयन नंबर 274, 208, 511, 83, 20, वी/सी प्राप्त कर सरकार का कुल 1 करोड़ 42 लाख 47 हजार 583 रुपए वैट की रकम अदा नहीं की। शिकायत के आधार पर खोलापुरी गेट पुलिस ने तीनाें आरोपियों के खिलाफ  मामला दर्ज किया है। 

Created On :   13 May 2022 1:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story