कोरोना से मां को खोने का सदमा सह न सका, लगा ली फांसी

Could not bear the shock of losing mother to Corona, hanged
कोरोना से मां को खोने का सदमा सह न सका, लगा ली फांसी
कोरोना से मां को खोने का सदमा सह न सका, लगा ली फांसी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोनाकाल में कई लोग हिम्मत हार रहे हैं। अपनों को खोने के बाद कई लोग ऐसे हैं जो हिम्मत हारकर बैठ हैं और खुद को भी खत्म कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला एमआईडीसी इलाके में सामने आया है। यहां एक युवक ने डेढ़ माह पहले अपनी मां को कोरोना संक्रमण की वजह से खो दिया था। उसके बाद से ही वह सदमे में चला गया था। अपनी मां को खोने का दुख: युवक सहन नहीं कर पाया और अब उसने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर चुका था
मृतक का नाम रोशन सुनील जारोड़े (23) है। रोशन की मां की करीब डेढ़ माह पहले कोविड से मौत होने के बाद अकेला रह गया था। वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर चुका था। रोशन के कमरे से एक सुसाइड नोट भी पुलिस को मिला है। उसमें मां की सेवा नहीं कर पाने का उसने जिक्र किया है। पुलिस के अनुसार साईं नगर, एमआईडीसी निवासी रोशन जारोड़े ने 13 जून को शाम करीब 6.30 बजे अपने घर में पहली मंजिल पर लोहे के हुक में रस्सी बांधकर फांसी लगा ली। सूचना मिलते ही एमआईडीसी थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक मुसले सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। शव फंदे से उतारकर पंचनामा किया और शव पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल भेज दिया। आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया।  

बचपन में ही उठ गया था पिता का साया
सहायक पुलिस निरीक्षक मुसले काे मौके पर मौजूद नागरिकों ने बताया कि, जब रोशन डेढ़ माह का था तभी उसके पिता उसे छोडकर चले गए थे। पश्चात मां ने मेस चलाकर उसकी परवरिश की थी। वह अपनी मां की सेवा करना चाहता था। रोशन का तीन मंजिला मकान है, जिसमें दूसरी मंजिल पर कई छात्र किराए से रहते हैं।
 

Created On :   15 Jun 2021 3:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story