आरटीई प्रवेश ड्रॉ में नंबर लगने पर भी नहीं ले पाए एडमिशन

Could not take admission even after getting number in RTE admission draw
आरटीई प्रवेश ड्रॉ में नंबर लगने पर भी नहीं ले पाए एडमिशन
आरटीई प्रवेश ड्रॉ में नंबर लगने पर भी नहीं ले पाए एडमिशन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। आरटीई प्रवेश प्रक्रिया अंतर्गत ड्रॉ में नंबर लगने पर भी आधे से ज्यादा बालकों का प्रवेश निश्चित नहीं हो पाया है। 11 जून से प्रवेश प्रक्रिया आरंभ हुई। 30 जून अंतिम तिथि है। स्कूल बंद रहने के कारण अनेक पालक स्कूल से संपर्क नहीं कर पाने की जानकारी सामने आई है। पालकों ने शिक्षण उपसंचालक को ज्ञापन साैंपकर प्रवेश की तारीख बढ़ाने की मांग की है।

भरे गए थे 24169 आवेदन
आरटीई प्रवेश के लिए जिले के 680 स्कूल ने रजिस्ट्रेशन किया है। जिलेभर से 24 हजार 169 पालकों ने ऑनलाइन फार्म भरे थे। नागपुर जिला फार्म भरने में राज्य में दूसरे स्थान पर रहा। पुणे जिले से सर्वाधिक 55 हजार 813 फार्म भरे गए।

पालक स्कूल नहीं पहुंचे
ड्रॉ निकालकर चयन किए गए बालकों के पालकों को एनआईसी के माध्यम से एसएमएस भेजकर स्कूल में दस्तावेज जमा करने की सूचना दी गई। अनेक पालकों ने दस्तावेज जमा नहीं कराए है, जिसकी वजह से प्रवेश नहीं हो पाए।  चिंतामण वंजारी, शिक्षणाधिकारी (प्राथमिक) जिला परिषद

फीस मांग रहे स्कूल
अनेक स्कूल आरटीई प्रवेश देने से पहले पालकों को फीस भरने के लिए बाध्य किए जाने की शिकायतें मिली है। कई पालक ऐसे भी हैं, जिन्हे प्रवेश लेने के एसएमएस नहीं मिले हैं।-शाहिद शरीफ, चेयरमैन, आरटीई एक्शन कमेटी
 

Created On :   30 Jun 2021 4:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story