नहीं हो सका प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना का इलाज, मरीज की मौत 

Could not treat corona with plasma therapy, patient died
नहीं हो सका प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना का इलाज, मरीज की मौत 
नहीं हो सका प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना का इलाज, मरीज की मौत 

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  महानगर में प्लाज्मा थेरेपी का पहला प्रयोग सफल नहीं हो सका है। मुंबई के लीलावती अस्पताल में जिस 53 वर्षीय कोरोना संक्रमित का प्लाज़्मा थेरेपी के जरिये इलाज किया गया था उसकी गुरुवार सुबह मौत हो गई। मरीज को  20 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और शनिवार को प्लाज्मा थेरेपी की गई थी। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में प्लाज्मा थेरेपी को सफल बताया था और मरीज की सेहत में सुधार की बात कही थी लेकिन देर शाम मरीज की तबीयत बिगड़नी शुरू हुई और गुरुवार सुबह उसकी मौत ही गई। 

सर्दी खांसी और फेफड़ों के संक्रमण की शिकायत के बाद मरीज को बांद्रा में स्थित लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच में साफ हुआ कि मरीज कोरोना संक्रमित है। गंभीर हालत के चलते मरीज को कृत्रिम स्वशन यंत्र पर रखा गया था। अस्पताल ने मरीज की प्लाज्मा थेरेपी की इजाजत मांगी थी जिसे मुंबई महानगर पालिका ने स्वीकार कर लिया था। शनिवार को कोरोना संक्रमण से ठीक हुए 2 मरीजों द्वारा दान दिया गया प्लाज्मा मरीज के शरीर में डाला गया था लेकिन यह प्रयोग सफल नहीं हो सका। बता दें कि प्लाज्मा थेरेपी के तहत कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों के शरीर से एंटीबॉडी लेकर संक्रमित मरीजों मे डाला जाता है जिससे उनके शरीर में भी कोरोना के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता बढ़े और वे बीमारी को मात दे सकें।अमेरिका और चीन जैसे देशों में भी प्रयोग किए जा रहे हैं। दिल्ली में भी इस तरह का प्रयोग सफल रहा है। 

Created On :   30 April 2020 7:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story