- Home
- /
- नगर में विकास कार्य को लेकर परिषद...
नगर में विकास कार्य को लेकर परिषद ने लिये कई महत्वपूर्ण निर्णय

डिजिटल डेस्क पन्ना। नगर परिषद अजयगढ में साधारण सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें नगर के विभिन्न विकास कार्यों के संबध में निर्णय लिये गए। सम्मेलन में प्रमुख रूप से कई नामान्तरण प्रकरण स्वीकृत किये गये हैं। नगर के चौराहों में महापुरुषों की प्रतिमायें ंस्थापित कराने, कई निर्माण कार्यों हेतु प्राप्त निविदा दरों को स्वीकृत किया गया है। 14 जनवरी को गौरव दिवस धूमधाम से मनाने का निर्णय, नगर के विभिन्न वार्डों में नये निर्माण कार्य कराने हेतु ०२ करोड़ 84 लाख रुपये की राशि की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सीता सरोज गुप्ता द्वारा बताया गया कि जिन वार्डों में पेयजल समस्या निर्मित है। वहाँ पर पाईप लाईन बिछाई जायेगी एवं ट्यूबवेल खनन कार्य कराये जायेंगे। बैठक में अन्य कई बिंदुओं को लेकर महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किये गये हैं। अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि नगर विकास को लेकर लगभग 3.25 करोड़ रूपए के कार्य कराए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि नगर के प्रत्येक वार्डों का विकास कराया जायेगा साथ ही नगर को सुन्दर एवं स्वच्छ बनाने में कोई कसर नहीं रखी जायेगी। मुझे पूरे परिषद एवं नगरवासियों का सहयोग प्राप्त हो रहा है।
Created On :   9 Dec 2022 6:00 PM IST